इन 18 फ़ोटोज़ में देखिए ओलंपिक गेम्स ख़त्म होने के बाद आयोजन स्थलों का क्या हाल होता है

J P Gupta

Summer Olympic Games यानी ओलंपिक की शुरुआत 1896 में ग्रीस की राजधानी एथेंस में हुई थी. ये बहु-स्पर्धी खेल प्रतियोगिता है जिसका आयोजन 4 साल में एक बार किया जाता है. इसमें दुनियाभर से आए विभिन्न खेलों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. ये खेल जहां भी आयोजित किए जाते हैं वहां बहुत सारा पैसा इनवेस्ट किया जाता है, ताकि खेलों के आयोजन में कोई दिक़्क़त न आए.

मगर इन खेले के संपन्न होने के बाद बहुत कह ही शहर होते हैं जो ओलंपिक के लिए तैयार की गई जगहों का किसी न किसी रूप में इस्तेमाल कर पाते हैं. ओलंपिक खेल ख़त्म होने के बाद आयोजन स्थल ऐसे ही छोड़ दिए जाते हैं. इनमें से कुछ खंडहर बन जाते हैं. चलिए आज कुछ ऐसे ओलंपिक स्थलों की तस्वीरों पर एक नज़र डाल लेते हैं जो अब खंडहर या वीरान हो चुके हैं.   

1. 1936 में बर्लिन में हुए ओलंपिक के एक स्विमिंग हॉल में रखा ओलंपिक रिंग.

businessinsider

ये भी पढ़ें: ओलंपिक खेल के विजेताओं को कोई देश इनामी रकम देता है, तो कोई सिर्फ़ डाक टिकट पर जगह

 2. बर्लिन ओलंपिक का ओलंपिक गांव अब खंडहर बनता जा रहा है. 

businessinsider

ये भी पढ़ें: क्रिकेट और फ़ुटबाल ही नहीं, भारत में ये 20 खेल भी खेले जाते हैं. क्या इनके बारे में जानते हैं आप?

3. यूगोस्लाविया शीतकालीन ओलंपिक 1984 का पोडियम. 

businessinsider

4. यूगोस्लाविया ओलंपिक का स्की जंप. 

businessinsider

5. माउंट ट्रेबेविक का Bobsled Track अब कुछ ऐसा दिखता है. 

businessinsider

6. अटलांटा ओलंपिक 1996 की फ़ाउंटेन रिंग्स अब लोगों के चिल करने के काम आ रही हैं. 

staticflickr

7. एथेंस ओलंपिक 2004 में इस्तेमाल किया गया एक स्विमिंग पूल. 

businessinsider

8. एथेंस का बेसबॉल स्टेडियम. 

businessinsider

9. वॉलीबॉल कोर्ट में तो घास-फूस उग आया है. 

businessinsider

10. बीजिंग ओलंपिक 2008 की रोइंग फ़ेसिलिटी अब किसी काम नहीं आती. 

businessinsider

11. Beibei बीजिंग ओलंपिक का शुभंकर. 

businessinsider

12. लंदन ओलंपिक 2012 का खेल गांव अब एक अपार्टमेंट बन गया है. 

businessinsider

13. ओलंपिक में इस्तेमाल हुआ ये स्टेडियम अब WHU Football Club का ठिकाना है. 

businessinsider

14. रूस ओलंपिक 2014 में इस्तेमाल हुआ स्की जंप. 

businessinsider

15. रियो ओलंपिक 2016 का एक्वेटिक्स स्टेडियम भुतहा लगता है. 

businessinsider

16. माराकाना स्टेडियम के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स चोरी हो गए. 

businessinsider

17. रियो मीडिया सेंटर का ओलंपिक परिसर तो कुछ दिनों बाद गिर गया था.  

businessinsider

18. ओलंपिक में इस्तेमाल हुआ Kosovo स्टेडियम अब डॉग्स का ठिकाना है. 

businessinsider

जापान में होने वाले ओलंपिक गेम्स के बाद शायद वहां से भी ऐसी ही तस्वीरें आएंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’