कहानी ‘नीम करोली बाबा’ की जिनके भक्तों में मार्क जुकरबर्ग से लेकर पीएम मोदी तक का नाम शामिल है

Akanksha Tiwari

‘नीम करोली बाबा’ (Neem Karoli Baba) बीसवीं शताब्दी के वो महान संत जिन्हें साक्षात ‘हनुमान जी’ का अवतार समझा जाता था. बाबा के भक्तों में सिर्फ़ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई बड़े सेलेब्स का नाम भी शामिल है. ‘मार्क जुकरबर्ग’ से लेकर ‘प्रधानमंत्री मोदी’ तक बाबा के भक्तों की लिस्ट में शामिल हैं. जानते हैं कि आखिर कौन थे ‘नीम करोली बाबा’ जिन्होंने अपने चमत्कारों से लोगों को मोह लिया था.

nainitaltourism

ये भी पढ़ें: महावतार बाबा के बारे में ये तथ्य किसी को भी चौंका सकते हैं, कहते हैं 5000 वर्षों से जीवित हैं बाबा 

कहानी ‘नीम करोली बाबा’ की

कहा जाता है कि बाबा का जन्म ‘उत्तर प्रदेश’ के ‘फ़िरोज़ाबाद ज़िले’ में हुआ था. 17 साल की उम्र में उन्होंने आध्यत्म और ईश्वर के बारे में बहुत ज्ञान हासिल कर लिया था. बाबा बचपन से ही हनुमान जी की भक्ति में लीन रहते थे और उन्हें अपना गुरू भी मानते थे. अपनी इसी भक्ति के चलते उन्होंने 1964 में नैनीताल के भुवाली से लगभग 7 किमी की दूरी पर ‘कैंची धाम आश्रम’ का निर्माण कराया था. हनुमान भक्त ‘नीम करोली बाबा’ के चमत्कारों की चर्चा सिर्फ़ उत्तराखंड तक सीमित नहीं थी, बल्कि विदेशों में लोग उन्हें अपना गुरु मानते थे.

indiatvnews

बनवाए थे 108 मंदिर  

कहा जाता है कि बाबा हनुमान जी की उपासना भी करते थे और उन्होंने गुरु मोह में लगभग 108 मंदिरों का निर्माण भी कराया था. ‘नीम करोली बाबा’ को कई चमत्कारिक सिद्धियां प्राप्त थीं, लेकिन फिर वो उनका रहन-सहन काफ़ी साधारण था. हालांकि, बाबा किसी भी भक्त को अपने पैर नहीं छूने देते थे. जो भी उनके पैर छूने चलता वो उसे हनुमान जी के पैर छूने की आज्ञा देते.

kafaltree

वार्षिक समारोह में होती है भीड़  

हर साल जून महीने में ‘कैंची धाम’ में वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है. इस समारोह में शामिल होने के लिये देश-विदेश के हर कोने से भक्त आते हैं. जिसमें जनता से लेकर फिल्मी, राजनीतिक और व्यापारी तक शामिल हैं.  

ये भी पढ़ें: तन पर राख और लंगोट पहनने वाले ये नागा साधु युद्ध कला में भी माहिर होते हैं. हरा चुके हैं मुगलों को 

amarujala

बाबा के चमत्कार की कहानी  

कहा जाता है कि एक बार भंडारे में घी की कमी पड़ गई थी. तब बाबा ने पानी मंगाकर उसे घी बना दिया था. इसके अलावा भी बहुत से ऐसे क़िस्से हैं, जिन्हें आप रिचर्ड अल्बर्ट की किताब ‘मिरेकल आफ़ लव’ में पढ़ सकते हैं.  

hotelnearkainchidham

अगर आप भी बाबा के भक्तों में से एक हैं, तो हमें कमेंट में बता सकते हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए उत्तराखंड के दशरथ मांझी से, 12 साल में बदल डाला नदी का रुख और बचा लिया कई गांवों को
उत्तराखंड को मिला नया टूरिस्ट प्लेस जादुंग, इन 17 तस्वीरों में देखिए इस गांव की ख़ूबसूरती
Kasar Devi Temple: रहस्यमयी है उत्तराखंड का ये पुराना मंदिर, स्वामी विवेकानंद भी गए थे यहां
उत्तराखंड का वो अनोखा गांव, जहां आज भी है ‘पांचाली विवाह’ का प्रचलन
‘खैट पर्वत’ का वो गुप्त रहस्य, जिसकी वजह से इस पूरे इलाक़े को कहा जाता है ‘परियों का देश’
जानिए क्यों ट्रोल हो रहे हैं Youtuber Sourav Joshi, फ़ूंका जा रहा है उनके नाम का पुतला