फ़ोटोकॉपी की दुकान से लेकर 1000 करोड़ की कंपनी तक, जानिए ‘Vishal Mega Mart’ की शुरुआती कहानी

Nripendra

इंसान चाहे, तो कुछ भी कर सकता है. बस जरूरत है, तो बुलंद इरादों की. विश्व भर में आपको कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे, जब व्यक्तियों ने अपनी अक्षमताओं की परवाह किए बिना हैरान कर देने वाले काम किये. इनमें एक नाम विशाल मेगा मार्ट के संस्थापक ‘राम चंद्र अग्रवाला’ का भी आता है. दिव्यांग होने के बावजूद इन्होंने 1000 करोड़ की कंपनी बना डाली. जानिए इस ख़ास लेख में Vishal Mega Mart की शुरुआती कहानी.   

फ़ोटोकॉपी की दुकान से की शुरुआत  

indiaretailing

राम चंद्र अग्रवाल बचपन में ही पोलियो से पीड़ित थे, जिस वजह से वो बिना सहारे चल नहीं सकते थे. कहा जाता है कि किसी तरह उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और जीवन यापन करने के लिए 1986 में उन्होंने एक फ़ोटोकॉपी की एक छोटी-सी दुकान खोली. इसके लिए उन्हें कर्ज़ भी लेना पड़ा.   

कपड़े की दुकान   

thelogically

कहा जाता है कि एक साल बाद राम चंद्र अग्रवाल ने कुछ अलग करने का सोचा. इसलिए, उन्होंने कोलकाता के लाल बाज़ार में एक गारमेंट शॉप खोली. उन्होंने इस दुकान को लगभग 15 सालों तक चलाया. इसके बाद उन्होंने बड़े स्तर का खुदरा व्यापार करने का प्लान बनाया.

ये भी पढ़ें : Bisleri के मालिक ने कहा था ‘पानी बेचूंगा’, तो उड़ाया गया था मज़ाक, आज है 1560 करोड़ रुपये की कंपनी

Vishal Mega Mart की स्थापना   

newindianmodels

कहा जाता है कि साल 2001 में राम चंद्र अग्रवाल कोलकाता से दिल्ली आ गए. वहां उन्होंने Vishal Retail के नाम से एक खुदरा व्यापार चालू किया. व्यापार अच्छा चला और 2002 में दिल्ली में ही Vishal Mega Mart के नाम से पहली हाइपर मार्केट कंपनी की स्थापना की गई. कहा जाता है कि शेयर मार्केट में कंपनी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए राम चंद्र अग्रवाल ने बैंकों से भारी मात्रा में पैसा उधार लिया.   

750 करोड़ का नुक़सान    

medium

कहते हैं कि 2008 में शेयर मार्केट में आई गिरावट के कारण राम चंद्र अग्रवाल को 750 करोड़ का नुक़सान झेलना पड़ा. इस भारी नुक़सान की वजह से कंपनी का दिवालिया निकल गया और उधार चुकाने के लिए राम चंद्र अग्रवाल को अपनी मेहनत से बनाई कंपनी को बेचना पड़ गया. 2011 में वी-मार्ट को श्रीराम ग्रुप को बेच दिया गया.   

V2 Retail की शुरुआत   

apparelresources

इतना बड़ा नुक़सान झेलकर भी राम चंद्र अग्रवाल ने हार नहीं मानी, उन्होंने V2 Retail के नाम से एक कंपनी की शुरुआत की. यह कंपनी किफ़ायती दामों पर फ़ैशनेबल उत्पाद बेचने का काम करती है. V2 Retail की वेबसाइट के अनुसार, यह कंपनी 96 स्टोर्स के साथ भारत के 17 राज्यों में एक्टिव है. सच में राम चंद्र अग्रवाल की कहानी काफ़ी प्रेरणादायक है.   

ये भी पढ़ें : 90 सालों से भारतीयों की पहली पसंद बनी हुई है ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर’, जानिए कौन है इसका मालिक

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’