Navratri 2022: ये हैं भारत के 9 फ़ेमस मंदिर जो मां दुर्गा के 9 अवतारों के लिए काफ़ी प्रसिद्ध हैं

Nikita Panwar

Temples Dedicated To 9 Avatars Of Durga: नवरात्रि हिन्दू पुराण के हिसाब से सबसे बड़े त्यौहार में से एक माना जाता है. जिसमें पूरे 9 दिन मां दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा की जाती है. देश-विदेश में मां के भक्त हर्षों उल्लास के साथ मनाते दिखते हैं. हिंदू पुराण के मुताबिक़ मां दुर्गा के कुल 51 शक्ति पीठ हैं. इसी पावन मौक़े पर भक्तजन मां दुर्गा के अलग-अलग शक्ति पीठ के दर्शन करने भी जाते हैं. चलिए नवरात्री के इस पावन अवसर पर हम इस आर्टिकल के माध्यम से मां दुर्गा के 9 मंदिरों के बारे में बताएंगे, जहां माता रानी के 9 रूपों की पूजा की जाती है.

ये भी पढ़ें- Navratri 2022: मिलिए उन 8 TV Actress से जो टीवी पर निभा चुकी हैं मां दुर्गा के अलग-अलग रोल

चलिए नज़र डालते हैं मां दुर्गा के 9 रूपों को पूजे जाने वाले 9 मंदिर के बारे में (Temples Dedicated To 9 Avatars Of Durga)-

पहला दिन (शैलपुत्री मंदिर)- वाराणसी

Pic Credit- timesofindia

दूसरा दिन (ब्रह्मचारिणी मंदिर)- वाराणसी

Pic Credit- Timesofindia

तीसरा दिन (चंद्रघंटा देवी मंदिर)वाराणसी

Pic Credit- kashidham

चौथा दिन (कुष्मांडा देवी मंदिर)घाटमपुर (कानपुर)

पांचवा दिन (स्कंदमाता मंदिर)वाराणसी

Pic Credit- dainikbhaskar

छठा दिन (कात्यायिनी मंदिर)अवेरसा (कर्नाटक)

Pic Credit- justdial

सातवां दिन (कालरात्रि मंदिर) वाराणसी

Pic Credit- palpalindia

आंठवा दिन (महागौरी मंदिर)शिमलापुर (लुधियाना)

Pic Credit- twitter

नौवां दिन (सिद्धिदात्री मंदिर) सागर (मध्य प्रदेश)

आपको ये भी पसंद आएगा
Durga Puja Pandal 2022: 22 तस्वीरों में करें पश्चिम बंगाल के आकर्षक दुर्गा पूजा पंडालों की सैर
बीते कुछ सालों में पश्चिम बंगाल में बने वो 15 दुर्गा पंडाल जो कलाकारी और सीख का सटीक उदाहरण हैं
Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना के शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि तक ये रही पूरी जानकारी
धुनुची डांस हो या सिंदूर खेला, दुर्गा पूजा का हर रंग समाया हुआ है इन 44 फ़ोटोज़ में
Durga Pooja Pandal 2021: दुर्गा पूजा के लिए सजाए गए अद्भुत 18 पंडालों के दर्शन कर लो
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी