वो 14 चीज़ें जो वक़्त के साथ बदल गईं या जिन्होंने समय को ही बांध दिया, देखें तस्वीरें

Abhay Sinha

समय कुछ चीज़ों को पूरी तरह बदलकर रख देता है. वहीं, कुछ चीज़ें वक़्त की तेज़ धार में भी अपने जड़े कसकर मिट्टी में जमाए रहती हैं. देखने में भले ही ये संघर्ष लगे, मगर वास्तव में ये सृजन ही होता है. एक विरासत का तो दूसरा बदलाव का. दोनों ही ख़ूबसूरत होते हैं.

आज हम कुछ ऐसी चीज़ों की ही तस्वीरें लेकर आए हैं, जो या तो वक़्त के साथ पूरी तरह बदल गईं या फिर ऐसे रहीं मानो, उन्होंने समय में भी ठहराव ला दिया हो.

1. क्रॉफर्ड नॉच पहाड़ी दर्रे का एक दृश्य (1839 पेंटिंग बनाम 2019 की तस्वीर)

brightside

ये भी पढ़ेंं: Then Vs Now: इन 15 तस्वीरों में देखिये बीते सालों में देश में कितना कुछ बदल चुका है

2. 1912 का एक फ्रेंच गॉवर टेलीफ़ोन बनाम एक मॉडर्न मोबाइल फ़ोन

brightside

3. 125 साल गुज़र गए, लेकिन ये घर नहीं बदला.

brightside

4. 1895 में लास वेगास और अब.

brightside

5. 1840 में रियो डी जनेरियो और अब

brightside

6. ENIAC पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्यूरिंग-कंप्लीट डिवाइस बनाम मॉडर्न कंप्यूटर

brightside

7. 100 साल पहले और अब के घर की एक तस्वीर.

brightside

8. प्राचीन रोम का मॉडल और आज के रोम की Google इमेज.

brightside

9. 1794-1796 सिडनी, ऑस्ट्रेलिया का दृश्य और अब की तस्वीर.

brightside

10. 1930 की एक पेटिंग और 2018 में उसी घर की तस्वीर.

brightside

11. 1910 की एक फोर्ड-टी और एक मॉडर्न कार के बीच ज़मीन-आसमान का अंतर है.

brightside

12. अब्राहम लिंकन का घर.

brightside

13. दुबई में अल फहीदी किला: 1959 बनाम 2018.

brightside

14.1937 के वक़्त न्यूयॉर्क हार्बर 2019 में ऐसा दिखाई देता है.

brightside

आपको किस तस्वीर ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया? हमें कमंट्स में बताएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’