कौन था ‘गौरव तिवारी’, जो करता था भूतों से बात और सुलझाता था आत्माओं के बड़े से बड़े रहस्य?

Nripendra

इंसानी निवासों में प्रेत-आत्माओं की मौजूदगी पर आधुनिक लोगों का विश्वास तब ज्यादा दृढ़ हो गया, जब Paranormal Experts सामने आए और उन्होंने प्रेत-आत्माओं के होने के सत्य पर अपना ठप्पा लगाया. ये पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स पारंपरिक तांत्रिकों से अलग ख़ास यंत्रों की मदद से आत्माओं से बात करते हैं और उन्हें इंसानों से अलग हटाने का काम करते हैं. विश्व भर में ऐसे कई एक्सपर्ट्स काम कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी अलग टीम भी बनाई हुई है.   

youthincmag

ये उन स्थलों के रहस्य को सुलझाने का काम करते हैं, जिन्हें प्रेतवाधित क़रार कर दिया गया या जहां इंसानों ने प्रेतवाधित घटनाओं के होने का एहसास किया. भारत में भी एक ऐसा ही पैरानॉर्मल एक्सपर्ट था, जिसने आत्माओं की मौजूदगी का पता लगाने का काम किया, लेकिन वो बहुत ही कम उम्र में रहस्यमयी तरीक़े से मौत का शिकार हुआ और इस दुनिया को अलविदा कह गया.   

गौरव तिवारी   

economictimes

भारत के इस पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का नाम था गौरव तिवारी. आप में से कई लोग होंगे, जो इस नाम से पहले से ही वाक़िफ़ होंगे, लेकिन बहुतों को अभी भी गौरव के बारे में नहीं पता. यह वो शख़्स था जिसने भारत में Indian Paranormal Society की स्थापना की थी. वहीं, भारत के कई सबसे प्रेतवाधित स्थानों में जाकर वहां नेगेटिव एनर्जी की पड़ताल की.   

ये भी पढ़ें : भूत-प्रेत से आप डरें या न डरें, पर उनसे जुड़ी ये 20 बातें आपको ज़रूर जाननी चाहिए

वो जो आप नहीं जानते   

thenewsminute

गौरव तिवारी पैरानॉर्मल एक्सपर्ट बाद में बने, लेकिन उससे पहले वो एक पायलट (By Training) थे. 21 साल की उम्र में वो एविएशन में अपना करियर बनाने के लिए फ़्लोरिडा चले गए थे. लेकिन, बाद में उनकी दिलचस्पी पैरानॉर्मल पड़ताल और परामनोविज्ञान (मृत्यु के बाद मनोवैज्ञानिक क्षमताओं के अस्तित्व की पड़ताल) में होने लगी. माना जाता है कि उन्होंने 6000 से भी ज्यादा प्रेतवाधित जगहों पर आत्माओं की पड़ताल की है. साथ ही आसमान में दिखने वाली अनोखी चीज़ों की हक़ीक़त का भी पता लगाया है.   

कर चुके हैं कई टीवी शोज़   

zeenews

गौरव तिवारी आत्माओं की पड़ताल से जुड़े कई टीवी शोज़ कर चुके हैं. जैसे एमटीवी गर्ल्स नाइट आउट, भूत आया और हॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया.   

ये भी पढ़ें : दिल्ली का वो महल जिसमें भटकती है एक रानी की आत्मा, सूरज ढलते ही इस महल में जाना है वर्जित

मीडिया के साथ भी सुलझाया आत्माओं का रहस्य   

mansworldindia

गौरव तिवारी कई मीडिया चैनल्स के साथ सबसे प्रेतवाधित स्थानों पर जाकर आत्माओं की मौजूदगी का पता लगा चुके हैं. वो ‘आज तक’ के साथ भारत के सबसे प्रेतवाधित स्थल Bhangarh Fort जा चुके हैं. यह राजस्थान स्थित एक प्राचीन किला है, जिसे ‘भूतों का गढ़’ कहा जाता है. ‘आज तक’ की टीम ने गौरव तिवारी के साथ भानगढ़ पर एक ख़ास शो बनाया था.    

रहस्यमयी तरीक़े से हुई मौत   

oneindia

गौरव तिवारी की मौत 7 जुलाई 2016 को दिल्ली के एक अपार्टमेंट में हुई थी. वो अपने बाथरूम में मृत पाए गए थे. कहा जाता है कि गौरव तिवारी ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को बताया था कि उन्हें कोई नेगेटिव एनर्जी अपनी ओर खींच रही और वो उसे नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन, उनकी पत्नी ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया.    

ichowk

हालांकि, डॉक्टरों का मानना था कि उनकी मौत Asphyxiation के कारण हुई थी. यह एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जब शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लग जाती है, जिससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना था कि गौरव तिवारी ने आत्महत्या की थी.    

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’