Unknown Facts About Santhal Tribe Of Jharkhand: संथाल भारत की तीसरी सबसे बड़ी जनजाति है. जी हां, अपनी प्रथाओं और अपने इतिहास के कारण, इस ट्राइब का बोलबाला पूरे देश में रहा है. साथ ही बता दें कि भारत की मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) भी संथाल ट्राइब (Santhal Tribe) से आती हैं. साथ ही इस जनजाति को भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान महान सेनानी के रूप में भी याद किया जाता है. इसके अलावा इस जनजाति से जुड़ी और भी खास बातें हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे-
ये भी पढ़ें: बैगा जनजाति: जंगल को बचाने के लिए पेड़ों को भाई-बहन बनाया, MP के इस जनजाति की कहानी है दिलचस्प
संथाल जनजाति से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स (Unknown Facts About Santhal Tribe)-
1- रिपोर्ट्स के मुताबिक, संथाल जनजाति की कुल जनसंख्या 49 हज़ार के लगभग है और इस जनजाति के लोग भगवान सरना या सरी धोरोम की पूजा करते हैं.
2- इस जनजाति के सबसे पहले लीडर का नाम बाबा तिलका मांझी (Baba Tilka Majhi) था. जिन्होंने 1789 में ब्रिटिशर्स पर हथियार उठाया था. इसी वजह से संथाल ट्राइब के लोग उन्हें भगवान भी मानते हैं.
3- इस जनजाति के लोगों को डांस करना बहुत पसंद होता है. उनका मानना है कि पूरे दिन काम करने के बाद डांस करने से आराम मिलता है और चैन की नींद भी आती है.
4- डांस में बेशक गाने का भी प्रयोग होता है. उसके लिए ये जनजाति यूनिक तरह के गाने बजाने के यंत्र भी इस्तेमाल करते हैं. जैसे उनकी एक ख़ास बांसुरी का नाम ‘टिरियो Tirio’ है. जो बांस की लकड़ी से बनती है और उसमें 7 छेद और 4 स्ट्रिंग्स होती है.
ये भी पढ़ें: सुन्दर पहनावा और बिंदास Lifestyle बनाती है Samburu Tribe को प्रभावशाली, देखिए इनकी 10 तस्वीरें
5- इस जनजाति के लोग आत्माओं की भी पूजा करते हैं.
6- अगर काम की बात करें तो इस जनजाति के लोग जंगल में ज़्यादा काम करते हैं, जिसमें वो रहते हैं. साथ ही ये लोग शिकार और मछली पकड़ने में बहुत माहिर होते हैं.
7- इस जनजाति के लोग सबसे ज़्यादा झारखंड और वेस्ट बंगाल में रहते हैं. इसके अलावा ओडिशा, बिहार और असम में भी इस जनजाति के लोगों की आबादी है.
8- इस जनजाति के लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार ‘करम’ माना जाता है. जो सितंबर और अक्टूबर के महीने में आता है. साथ ही इस जनजाति के लोग अपने घरों के सामने करम का पेड़ भी लगाते हैं. जिससे उनके घर की शुद्धि होती है.
9- भारत देश की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी संथाल जनजाति से आती हैं.