15 अगस्त, 1947 को ‘राष्ट्रपति भवन’ और ‘राजपथ’ पर किस तरह का माहौल था, इन 20 तस्वीरों में देखिए

Maahi

15 अगस्त, 1947 के दिन भारत को अंग्रेज़ों की गुलामी से आज़ादी मिली थी. आज़ादी की इस जंग में देश के हज़ारों क्रांतिकारियों ने कुर्बानी दी थी. देश के इन्हीं क्रांतिकारियों की कुर्बानियों की वजह से आज हम पूरी तरह से आज़ाद हैं, लेकिन 75 साल पहले ऐसा नहीं था. उस दौर में हमें अपने अधिकारों के लिए भी अंग्रेज़ों से परमिशन लेनी पड़ती थी. गुलामी की कई कड़वी यादें आज भी हिन्दुस्तानियों के दिलों में हैं, लेकिन आज़ादी का वो दिन शायद ही कोई भूल पाए.

ये भी पढ़ें- इन 15 तस्वीरों के ज़रिए देखिए 90 साल पहले कैसे बना था भारत की आन-बान-शान ‘इंडिया गेट’

आज हम आपको आज़ादी के उस पावन दिन की झलकियां दिखाने जा रहे हैं जब हज़ारों की संख्या में लोग ‘इंडिया गेट’, ‘राजपथ’, ‘रायसीना हिल्स’, ‘राष्ट्रपति भवन’ और ‘संसद भवन’ के बाहर खुशियां मनाने के लिए एकत्र हो गए थे.

1- जवाहरलाल नेहरू को स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाते हुए लॉर्ड माउंटबेटन. 

artsandculture

2- देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल को उप-प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाते हुए. 

artsandculture

ये भी पढ़ें- पेश हैं ‘कनॉट प्लेस’ की 70 साल पुरानी 20 तस्वीरें, जो आपको उस दौर के सुकून से कराएंगी रूबरू 

3- आज़ादी और बंटवारे के बाद प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पार्लियामेंट को सम्बोधित करते हुए. 

artsandculture

4- भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन तिरंगे को सलामी देते हुए. 

artsandculture

5- ब्रिटिश गवर्नर-जनरल लार्ड माउंटबेटेन अपने काफ़िले के साथ राष्ट्रपति भवन के क़रीब से गुजरते हुए. 

artsandculture

6- ब्रिटिश गवर्नर-जनरल लार्ड माउंटबेटन राष्ट्रपति भवन के बाहर तिरंगे को सलामी देते हुए. 

artsandculture

7- आज़ादी की घोषणा के बाद राष्ट्रगान के मौके पर मंच पर दिखे प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू. 

artsandculture

8- देश को आज़ादी मिलने के बाद हज़ारों की संख्या में लोग Raisina Hills पर ख़ुशी मनाते हुए. 

artsandculture

9- आज़ादी का जश्न मनाने के लिए लोग दूर-दूर से साइकिल लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे.

artsandculture

10- आज़ादी के दिन राजपथ पर परेड करती भारतीय सेना की बटालियन. 

artsandculture

11- संसद भवन के बाहर आज़ादी का जश्न मनाते लोग. 

artsandculture

13- आज़ादी के दिन ‘रायसीना हिल्स’ के बाहर का दृश्य कुछ ऐसा था. 

artsandculture

12- तब सेल्फ़ी नहीं, किसी का भी कैमरा देखते ही पोज़ देने लागते थे लोग. 

artsandculture

13- आज़ादी की ख़ुशी में लोग राजपथ पर अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर पहुंच गए थे. 

artsandculture

15- ‘संसद भवन’ से ‘इंडिया गेट’ तक राजपथ पर मार्च निकलती स्कूल की लड़कियां. 

artsandculture

16- रायसीना हिल्स की एक और शानदार तस्वीर. 

artsandculture

17- इस तस्वीर में आप लोगों की ख़ुशियों को देख सकते हैं. 

artsandculture

18- लालक़िले पर कुछ इस तरह से फहराया गया था आज़ाद भारत का पहला तिरंगा.

artsandculture

19- आज़ादी के 3 दिन बाद न्यूज़ पेपरों की हेडलाइन कुछ ऐसी थीं. 

artsandculture

20- न्यूज़ पेपरों के पहले पन्नों पर ये ख़ास तस्वीरें छपी थीं. 

artsandculture

कैसी लगीं आपको आज़ादी की ये अनदेखी तस्वीरें?

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’