क़िस्सा : जब सैफ़ के पिता के साथ मिलकर माधवराव सिंधिया ने भारतीय क्रिकेटर्स के साथ किया प्रैंक

Nripendra

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया ग्वालियर के राजघराने से संबंध रखते थे और इंडियन नेशनल काग्रेस में मंत्री थे. अपने पिता जीवाजी राव के निधन के बाद उन्हें ग्वालियर का नाममात्र का राजा बना दिया गया था, क्योंकि भारत ने रियासतों की मान्यता समाप्त कर दी थी. वहीं, उनका विवाह माधवी राजे सिंधिया से 1966 में हुआ था, जो नेपाल के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. 

ये तो था माधवराव सिंधिया का संक्षिप्त परिचय, अब आपको बताते हैं उनके जीवन का वो अनसुना क़िस्सा जब उन्होंने सैफ अली ख़ान के पिता संग भारतीय भारतीय क्रिकेटर्स के साथ किया था एक ख़तरनाक प्रैंक. 

एक प्रदर्शनी मैच 

ndtv

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक बार इंडियन क्रिक्रेटर्स को ग्वालियर एक प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए बुलाया गया था, जिसमें गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर व सैफ़ के पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी जैसे बड़े क्रिक्रेटर्स शामिल थे.   

जंगल में शिकार 

freepressjournal

ग्वालियर में प्रदर्शनी मैच खेलने आए सभी क्रिकेटरों को माधवराव सिंधिया शिवपुरी के जंगलों में शिकार पर ले गए. बता दें उस दौरान शिकार खेलना अवैध था. इस बीच उनके साथ ऐसा हुआ, कि सभी क्रिकेटरों के पसीने छुट गए.  

एक ख़तरनाक प्रैंक  

opindia

ये कोई सोच भी नहीं सकता था कि माधवराव सिंधिया इतना ख़तरनाक प्रैंक भारतीय क्रिकेटरों के साथ करेंगे. दरअसल, जब सब रात में सो रहे थे, तब अचानक गोलियां चलने लगीं. माधवराव सिंधिया के कुछ आदमियों ने (जो डकैतों का रूप धारण किए हुए थे) क्रिकेटरों पर हमला बोल दिया. उसमें से एक बंदूकधारी ने कहा कि चुपचाप सारा सामान हमारे हवाले कर दो और इस जीप में बैठ जाओ. 

ये भी पढ़ें : 4000 करोड़ रुपये के इस आलीशान महल में रहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए इसकी ख़ासियत  

चिल्ला उठे गुंडप्पा विश्वनाथ 

espncricinfo

कहते हैं ये सब देख क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ चिल्ला उठे और डकैतों से कहने लगे कि हम इंडियन क्रिकेटर्स हैं और देश को हमारी ज़रूरत है. तब उनमें से एक डकैत बोला कि ये क्रिकेट क्या होता है, हमने इससे पहले ये शब्द नहीं सुना. बाद में जब क्रिकेटरों को पता चला कि ये सब एक प्रैंक है और इसे कराने वाले माधवराव सिंधिया हैं, तब उनकी जान में जान आई.  

घटना का ज़िक्र  

indiatimes

अभी आपने जो घटना पढ़ी इसका पूरा ज़िक्र भारतीय पत्रकार Rasheed Kidwai की किताब ‘The House of Scindias: A Saga of Power, Politics and Intrigue’ में किया गया है. वहीं, एक इंटरव्यू में शैफ़ के पिता ने बताया था कि वो भी माधवराव सिंधिया के इस प्रैंक का हिस्सा थे.  

ये भी पढ़ें : जय विलास पैलेस, 1960 मॉडल की BMW कार समेत इन 5 महंगी चीज़ों के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’