आख़िर कौन थी वो मूंछों वाली राजकुमारी जिसके प्यार में 13 राजकुमारों ने कर ली थी ख़ुदकुशी?

Maahi

आज के दौर में समय के साथ ख़ूबसूरती के पैमाने भी बदलते जा रहे हैं. 21वीं सदी में किसी लड़की की खूबसूरती का पैमाना उसके चेहरे, रंग और शरीर की बनावट पर निर्भर करता है, लेकिन 19वीं सदी में ऐसा कतई नहीं था. 19वीं सदी में मोटापे को ख़ूबसूरत समझा जाता था. भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में कुछ लोग मोटे (हेल्दी) लोगों को सबसे ख़ूबसूरत मानते थे. पतले और फिट लोग को ज़्यादा पसंद नहीं किया जाता था.

wikipedia

ये भी पढ़ें- महमूद बेगड़ा: गुजरात का वो ख़तरनाक सुल्तान, जिसे जमकर खाने के बाद ज़हर पीने की आदत थी 

आज हम आपको एक ऐसी राजकुमारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 19वीं सदी के लोग बेहद हसीन और ख़ूबसूरत मानते थे. और तो और उनके लिए युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते थे. 

wikipedia

कौन थीं ये मूछों वाली राजकुमारी? 

19वीं सदी में कजर (ईरान) की एक मूछों वाली राजकुमारी की सुंदरता के किस्से आज भी याद किए जाते हैं. इस राजकुमारी का नाम ‘ज़हरा खानम तदज एस-सल्टानेह’ था, जिसने उस दौर में सुंदरता के सभी मानकों को तोड़ ख़ूबसूरती का ताज पहना था. वो दिखने में ख़ूबसूरत तो नहीं थी, लेकिन उनमें दो खूबियां थी. एक तो शाही वंश से ताल्लुक रखने के चलते वो बेहद अमीर थीं और दूसरा ये कि वो उस समय इराक में सबसे शिक्षित महिलाओं में से एक थी.

patrika

राजकुमारी ‘ज़हरा खानम तदज एस-सल्टानेह’ की ख़ूबसूरती की बात करें तो उनका रंग गोरा था, लेकिन वो शारीरिक रूप से मोटी थीं, उनकी मूछें थी और आंखों के ऊपर उनकी घनी भौहें भी थी. बावजूद इसके राजकुमारी की ख़ूबसूरती के लिए लोग जान देने के लिए भी तैयार रहते थे.

patrika

क्यों आश्चर्य हो रहा है न ये जानकर? लेकिन ये सच है! कहा जाता है राजकुमारी ज़हरा खानम को कई लोगों ने विवाह प्रस्ताव भेजे, परंतु उन्होंने अधिकतर को मना कर दिया. राजकुमारी द्वारा विवाह प्रस्ताव ठुकराने के फलस्वरूप 13 राजकुमारों ने आत्महत्या कर ली थी. इस दौरान उन्हें कुल 145 युवकों ने शादी का प्रस्ताव भेजा था.  

patrika

ये भी पढ़ें: भारतीय इतिहास की वो 10 महान महिला शासक, जो अपनी निडरता और साहस के लिए थीं मशहूर

दरअसल, राजकुमारी ज़हरा द्वारा विवाह प्रस्ताव ठुकराने के पीछे वजह ये थी कि वो पहले से अपने प्रेमी फ़ारसी राजा ‘नासिर अल-दीन शाह कजर’ से शादी कर चुकी थीं. इस शादी से उन्हें दो बेटियां और दो बेटे भी थे. राजा ‘नासिर अल-दीन शाह कजर’ की भले ही 84 पत्नियां थीं, लेकिन ज़हरा उनके सबसे क़रीब मानी जाती थीं.  

patrika

ईरानी इतिहासकार ये भी मानते हैं कि शादीशुदा होने के बावजूद राजकुमारी ज़हरा के कई अन्य राजकुमारों से अफ़ेयर भी था. इनमें गुलाम अली ख़ान अजीजी अल सुल्तान और ईरानी कवि आरिफ़ काजविनी सबसे प्रमुख थे. यही अफ़ेयर उनकी शादी टूटने का कारण भी बने.  

patrika

कहा जाता है कि राजकुमारी ‘ज़हरा खानम तदज एस-सल्टानेह’ उस दौर की आधुनिक महिलाओं में से एक थी. वो पश्चिमी सभ्यता से काफ़ी प्रभावित थीं और अधिकतर मौक़ों पर वेस्टर्न कपड़े पहनना ही पसंद करती थीं. राजकुमारी ‘कजर हिजाब’ उतारने वाली उस दौर की पहली महिला भी मानी जाती हैं. 

wikipedia

ये भी पढ़ें- अंग्रेज़ों द्वारा किए गए अपमान का बदला था ‘Taj Hotel’, आज बना दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड

जहरा एक शिक्षित महिला होने के साथ-साथ चित्रकला में भी पारंगत थीं. महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया. इसके लिए ज़हरा ने ‘सोसाइटी ऑफ़ वूमेन फ़्रीडम’ नामक संस्था का निर्माण भी किया था. बेहद साहसी और गुणकारी जहरा की इसी ख़ूबसूरती के लोग कायल थे और उन्हें हमसफ़र बनाने की चाह रखते थे. 

patrika

राजकुमारी ज़हरा का जन्म सन 1883 में तेहरान में हुआ था. सन 1936 में उनका निधन हो गया. लेकिन उन्होंने जमाने के सामने ख़ूबसूरती की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया था.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’