Why Indian Brides Carry A Glass Of Milk On Their Suhaagraat: सदियों से भारतीय शादियों में एक परंपरा निभाई जा रही है. वो है नई नवेली दुल्हन का सुहागरात के दिन दूल्हे के कमरे में जाते समय एक गिलास दूध लेकर जाना. ये हमारी फ़िल्म और टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा है. मगर इसकी क्या वजह है और ऐसा क्यों किया जाता है? ये जानते हैं आप, नहीं चलिए आज इस सवाल का भी जवाब दिए देते हैं.
हालांकि, कई भारतीय ये तर्क दे सकते हैं कि ये उनके इलाके में नहीं होती, लेकिन तथ्य है कि ये देश के अधिकतर हिस्सों में पालन की जाने वाली प्रथा है. अब जानते हैं क्या है असल वजह.
ये भी पढ़ें: असम में मृत लड़की से एक शख़्स ने की शादी, जानिए क्या होती है ये प्रेत कल्याणम प्रथा
दूध को माना जाता है शुभ
दरअसल, हमारे यहां दूध के सेवन को एक शुभ कार्य के रूप में देखा जाता है और ये एक आनंदमय वैवाहिक जीवन की शुरुआत के लिए सही माना जाता है. दूध हिंदू रीति-रिवाजों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसे शुद्ध करने वाला एजेंट माना जाता है और कई अनुष्ठानों की शुरुआत में इसका उपयोग किया जाता है. जैसे ही दूल्हा और दुल्हन एक वैवाहिक जीवन शुरू करते हैं, दूध इसकी शुरुआत का प्रतीक होता है. इसके सेवन को शुद्धि के चिह्न के रूप में देखा जाता है.
सौभाग्य का प्रतीक है दूध
इसे सौभाग्य के प्रतीक के रूप में देखा जाता है जो दुल्हन दूल्हे के जीवन में ले जाती है. चूंकि, अधिकांश प्राचीन भारतीय किसान थे और तब से ही पशुपालन पर बहुत अधिक महत्व दिया गया था. उस समय से ही गाय के गोबर से लेकर घी तक का सामान दैनिक आधार पर उपयोग किया जाता था. दूध और अन्य डेयरी उत्पाद भी उन्हें लंबे समय तक बचाए रख सकते हैं.
आर्थिक रूप से स्थिर किसानों के पास अधिक मवेशी थे और बदले में सभी प्रकार के डेयरी उत्पादों का आनंद लेते थे. इसलिए एक गिलास दूध को धन और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में देखा जाता है जो दुल्हन दूल्हे के जीवन में लाती है.
ये भी पढ़ें: Amrita Rao: लाखों-करोड़ों की नहीं बल्कि 3 हज़ार की साड़ी में अमृता राव ने कर ली थी शानदार शादी
अच्छी नींद लाने में है सहायक
कोई भी भारतीय शादी बेहद थका देने वाली हो सकती है. इसलिए जब ये सब खत्म हो जाता है, तो थके हुए जोड़े को आराम देने के लिए एक गिलास दूध काम आता है. दूध में नींद लाने वाला अमीनो एसिड होता है जिसे ट्राइटोफ़न कहा जाता है. इसलिए दूध पीना आराम करने का एक शानदार तरीका है. ये शरीर को आराम देता है और व्यक्ति को रात की अच्छी नींद लेने में सक्षम बनाता है.
एक कारण ये भी है
ये एक कामोत्तेजक भी है और सुहागरात के दिन इसका पीना लाज़मी है. दूध को आमतौर पर हल्दी और केसर के साथ मिलाकर पिया जाता है. दूध शरीर की गर्मी को कम करने में मदद करता है जो उपभोग के दौरान बढ़ जाती है. देश के कुछ हिस्सों में जोड़े को पहले कुछ महीनों तक हर रोज़ दूध पीने के लिए कहा जाता है.
अब तो समझ आ गया ना सुहागरात वाले दूध के गिलास का रहस्य.