गिफ़्ट में कैश देते समय क्यों हम हिन्दुस्तानी एक रुपया जोड़कर देते हैं?

Sanchita Pathak

भारत विवधताओं का देश है, शायद ही किसी और देश में इतनी विविधता मिलती हो. अलग-अलग विश्वास, मत, संस्कारों को मानने वाले कई समुदाय यहां गुज़र-बसर करते हैं.

हमारे बीच ऐसे कई मत और मतांतर होते रहते हैं. हमारे कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो हम बस कर देते हैं! ज़्यादा सोचे बग़ैर. जैसे- उलटे चप्पल सीधे करना वगैरह वगैरह. ठीक वैसे ही एक और काम है जो हमने दूसरों को करते देखा है और शायद ख़ुद भी किया है पर इसके वजह के पीछे कभी नहीं सोचा.   

Wikipedia

जब हम किसी को तोहफ़े में कैश देते हैं तो उसमें 1 रुपया जोड़कर देते हैं. चाहे वो कहीं दान हो, शादी में गिफ़्ट हो या छोटों को शगुन देना हो. मतलब चाहे कितना भी कैश हो, 10, 50, 100, 500, 1000 लेकिन साथ में 1 रुपये का सिक्का ज़रूर होता है.  

कई बार शादी वगैरह की बात-चीत में ये भी सुना, देखा होगा कि वर पक्ष ने कहा हो कि हमें कुछ नहीं चाहिए सिर्फ़ 1 रुपया दे दीजिए. असल में इसके पीछे का कारण बेहद सरल. 0 से किसी भी चीज़ की शुरुआत करना अच्छा नहीं समझा जाता. विडंबना देखिए 0 के बिना कोई साइंटिफ़िक डिस्कवरी या इंवेशन संभव नहीं लेकिन हमारे यहां 0 से शुरुआत को शुभ नहीं माना जाता. इस वजह से 1 रुपये जोड़कर दिया जाता है. 

YouTube

एक लेख में 1 रुपये देना का एक और दिलचस्प कारण बताया गया है. तोहफ़े में दिया गया 11, 51, 501, 1001 में 1 रुपये का वैल्यू काउंट नहीं किया जाता. मतलब असली अमाउंट 10, 50, 500, 1000 ही माना जाता है और 1 रुपये उधार समझा जाता है. मान्यता है कि अगली बार जिस व्यक्ति को आपने पैसे दिये वो आपको 1 रुपये लौटाएगा यानि शगुन में एक रुपये जोड़कर देगा. और ये साइकिल चलता रहता है, रिश्ते बने रहें इसलिए ऐसा किया जाता है.  

एक और कारण ये भी बताया गया है कि ऑड अमाउंट को डिवाइड करना आसान नही हैं यानि आप कैश के साथ जो अच्छी विशेज़ दे रहे हैं वो भी अनडिवाइडेड रहेगा.
कुछ लोगों का ये भी मानना है कि जो बड़ा अमाउंट है वो जल्दी ख़र्च हो जाता है लेकिन एक रुपये कुछ दिनों तक साथ ही रहता है यानि आशीर्वाद, पॉज़िटिव विशेज़ ज़्यादा दिनों तक साथ रहते हैं.   

Daily Bhaskar

Quora के एक यूज़र ने इस सवाल का बेहद दिलचस्प जवाब दिया. प्रसन्न राव ने अपनी दादी से ये सवाल पूछा था. दादी ने जवाब में बताया कि पुराने ज़माने में गांव में करेंसी नहीं होती थी. वस्तु विनिमय प्रणाली (लेन-देन प्रक्रिया) होती थी और बाहर के गांव से लोग बैलगाड़ी, बग्घी से सामान लाते थे. शिक्षित और ज्ञानी लोग एक गांव से दूसरे गांव, शहर जाते थे और धार्मिक क्रिया-कर्म करते थे. जब भी ऐसे लोग किसी गांव जाते या गांव से निकलते तो उन्हें बॉर्डर टोल देना होता. ये वस्तुओं और लोगों के आने-जाने पर नज़र रखने, हिसाब रखने के लिए किया जाता. एक्स्ट्रा पैसे टॉल देने या बैलगाड़ी चालक, बग्घी चालक को टिप देने के लिए रखा जाता था. 

बदलते दौर के साथ ये सिस्टम ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन गया. कई गांव में आज भी ये अनाज के साथ सिक्के दिए जाते हैं.  

अब ये तो विश्वास का खेल है, मानने को तो आप कुछ भी मान सकते हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’