अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर ज़ीरो से हीरो बने हैं ये 7 बॉलीवुड सेलेब्स

Nikita Panwar

Bollywood Superstars Who Worked Hard And Became 0 to Hero– बॉलीवुड में हमारा कोई न कोई पसंदीदा फ़िल्म स्टार ज़रूर होता है. जिनकी एक्टिंग और स्टाइल के हम दीवाने होते हैं. लेकिन हर कोई बचपन से सुपरस्टार नहीं होता है. इतनी पॉपुलैरिटी और फ़ेम एक्टर्स को लगन और सालों की मेहनत के बाद मिलती है. लेकिन कुछ एक्टर्स होते जो कह लीजिये अपनी क़िस्मत लेकर पैदा होते हैं. लेकिन कुछ को थोड़ा ज़्यादा मेहनत करना पड़ता है.

चलिए इसी क्रम में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जो ज़ीरो से हीरो बन गए.

ये भी पढ़ें- ‘गदर’ से लेकर ‘पुष्पा’ तक, इस साल इन 9 ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के सीक्वल मचाएंगे धमाल

चलिए नज़र डालतें हैं कौनसे बॉलीवुड एक्टर्स हैं, जो बने 0 से हीरो-

1- आलिया भट्ट

https://www.instagram.com/p/Co6XutNts2e/

आलिया भट्ट आज हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. जिनकी मैसिव पॉपुलैरिटी है. फ़ैन्स उनकी सुंदरता के लिए ही नहीं बल्कि उनकी ज़बरदस्त एक्टिंग के भी फ़ैन है. लेकिन आलिया का शुरुआती करियर कुछ ख़ास नहीं रहा था. बता दें कि, आलिया भट्ट की डेब्यू फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ थी जिसमें उनकी एक्टिंग ठीक-ठीक थी. लेकिन बाद में उन्होंने ‘राज़ी’, ‘कलंक’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी कई फ़िल्में की है.

2- तब्बू

https://www.instagram.com/p/Cots1titSIh/

इस लिस्ट में एक्ट्रेस तब्बू का भी नाम है. जिन्होंने ‘दृश्यम’, ‘विजयपथ’ जैसी कई अन्य फ़िल्मों में कमाल की भूमिका निभाई है. लेकिन तब्बू के शुरुआती सिनेमाई सफ़र में बहुत से किरदार निभाए, जो उनकी पर्सनालिटी से बिलकुल मैच नहीं करते थे.

3- सैफ़ अली खान

सैफ़ अली खान एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर के बेटे हैं. जिनका फ़ैमिली बैकग्राउंड भी सिनेमा से जुड़ा हुआ था. लेकिन इसके बावजूद भी सैफ़ की शुरुआती फ़िल्में ख़ास रंग नहीं दिखा पाई. लेकिन बाद में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में की. उनका ‘लंगड़ा त्यागी’ का किरदार आज भी लोगों को याद है.

4- बॉबी देओल

https://www.instagram.com/p/CnH9F3-BxFz/

सोशल मीडिया पर ‘लॉर्ड बॉबी’ नाम से फ़ेमस बॉबी देओल भी स्टार किड हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनकी कुछ फ़िल्में बड़े पर्दे पर चल नहीं पाईं. लेकिन बाद में उन्होंने ज़बरदस्त कमबैक किया और काशीपुर वाले बाबा निराला तो सबको याद ही हैं.

5- करीना कपूर

https://www.instagram.com/p/CoeX_2Vo8To/

इस लिस्ट में सैफ़ अली खान की बेटर हाफ़ करीना कपूर खान का नाम भी शामिल है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि डेब्यू फ़िल्म ‘Refugee’ के लिये उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था. लेकिन इसके बाद करीना की कुछ फ़िल्में थिएटर में चल नहीं पाईं. लेकिन बाद में ‘जब वी मेट’, ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फ़िल्में कर के तहलका मचा दिया.

6- शाहिद कपूर

https://www.instagram.com/p/CohcVQMrrVQ/

शाहिद कपूर ने हालही में वेब सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ से OTT पर डेब्यू किया है. साथ ही उन्होंने ‘कबीर सिंह’ ‘पद्मावत’ जैसी कई और फ़िल्में भी हिट हुई. लेकिन उनकी बहुत से फ़िल्में बड़े पर्दे पर जादू नहीं दिखा पाईं. हां, उनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड में और बढ़ जाती अगर वो सुपरहिट फ़िल्म्स ‘रॉकस्टार’, ‘रंग दे बसंती’ और भी फ़िल्मों करने से मना नहीं करते.

7- अभिषेक बच्चन

https://www.instagram.com/p/CeD8MVPo0bV/

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी स्टार किड हैं. लकिन इसके बावजूद भी उनकी कुछ फ़िल्में फ्लॉप रहीं हैं. लेकिन बाद में उन्होंने ‘धूम 2 ‘, ‘धूम 3’, ‘हैप्पी नई ईयर’ जैसी कई डिसेंट फ़िल्मों में काम किया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”