बॉलीवुड के बादशाह यानी कि शाहरुख़ खान के पूरी दुनिया में करोड़ों फ़ैन्स है. कोई उनकी अदायगी का दीवाना है, तो कोई उनके लुक्स का. कुछ बात ही ऐसी है SRK में कि कभी वो अपने रोमांटिक अंदाज़, सीरियस एक्टिंग, तो कभी कॉमेडी से लोगों को हंसाते, रुलाते और प्यार करना सिखाते हैं. इसलिए लोग उनकी फ़िल्मों के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, घंटों लाइन में लगकर सबसे पहले उनकी फ़िल्म को देखना चाहते हैं. पर क्या कभी सोचा है कि फ़िल्म के शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद लोगों के साथ वो कैसे पेशा आते होंगे. निर्देशक, सहकलाकार, कोरियोग्राफ़र सबके साथ वो क्या करते होंगे.