3 Idiots से लेकर Delhi Belly तक, इन 10 सुपरहिट बॉलीवुड फ़िल्मों की साउथ रीमेक भी रही हैं सुपरहिट

Maahi

80 से लेकर 90 के दशक तक साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री अक्सर बॉलीवुड फ़िल्मों की रीमेक बनाया करती थी. इस दौरान बॉलीवुड की कई सुपरहिट फ़िल्मों की तमिल, तेलुगु और कन्नड़ रीमेक बनीं, लेकिन 2000 के बाद पासा ऐसे पलटा कि पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में सैकड़ों साउथ फ़िल्मों की रीमेक बन चुकी हैं. हालांकि, इस बीच साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री वाले भी चुप नहीं बैठे, उन्होंने भी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फ़िल्मों की रीमेक बना डाली और हमें कानों कान पता भी नहीं चला. ये सभी फ़िल्में बॉलीवुड फ़िल्मों की तरह ही सुपरहिट साबित हुई थीं.

चलिए जानते हैं इस लिस्ट में साउथ की वो कौन-कौन सी फ़िल्में शामिल हैं?

1- नानबान – 3 इडियट्स

तमिल फ़िल्म ‘नानबान’ बॉलीवुड फ़िल्म ‘3 इडियट्स’ की रीमेक थी. साल 2012 में रिलीज़ हुई ‘नानबान’ में विजय, जीवा और श्रीकांत मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे. बॉलीवुड फ़िल्म ‘3 Idiots’ की तरह ही तमिल फ़िल्म ‘Nanban’ भी बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

youtube

ये भी पढ़ें- ये हैं बॉलीवुड की 9 सबसे ख़राब रीमेक फ़िल्में, जिन्होंने पैसा ही नहीं हमारा समय भी किया था बर्बाद

2- शंकर दादा MBBS – मुन्नाभाई MBBS

तेलुगु फ़िल्म ‘शंकर दादा MBBS’ में साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य नज़र आये थे. ये तेलुगु फ़िल्म बॉलीवुड फ़िल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ की रीमेक थी. इस फ़िल्म के लिए चिरंजीवी ने फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी जीता था.

imdb

3- कानदेन कधलाई – जब वी मेट

तमिल फ़िल्म ‘कानदेन कधलाई’ बॉलीवुड फ़िल्म ‘जब वी मेट’ की रीमेक थी. इस फ़िल्म में भरत श्रीनिवासन और तमन्ना भाटिया की जोड़ी नज़र आई थी. बॉलीवुड फ़िल्म ‘Jab We Met’ की तरह ही ‘Kanden Kadhalai’ भी हिट रही थी.

imdb

4- गोपाला गोपाला – ओह माय गॉड

तेलुगु फ़िल्म ‘गोपाला गोपाला’ बॉलीवुड फ़िल्म ‘ओह माय गॉड’ की रीमेक थी. इस तेलुगु फ़िल्म में साउथ के दो बड़े स्टार वेंकटेश और पवन कल्याण मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे. ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थीं.

hindustantimes

5- सप्तगिरि LLB – मणिथन – जॉली LLB

तेलुगु फ़िल्म ‘सप्तगिरि LLB’ और तमिल फ़िल्म ‘मणिथन’ भी बॉलीवुड फ़िल्म ‘जॉली LLB’ की रीमेक थीं. तेलुगु फ़िल्म ‘सप्तगिरि LLB’ में एक्टर सप्तगिरि ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि तमिल फ़िल्म ‘मणिथन’ में उदयनिधि स्टालिन लीड रोल में नज़र आये थे. ये तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थीं.

amazon

6- उननैपोल ओरुवन – ईनाडु – ए वेडनेसडे

तमिल फ़िल्म ‘उननैपोल ओरुवन’ और तेलुगु फ़िल्म ‘ईनाडु’ बॉलीवुड फ़िल्म ‘ए वेडनेसडे’ की रीमेक थी. तमिल फ़िल्म में ‘उननैपोल ओरुवन’ में कमल हासन जबकि तेलुगु फ़िल्म ‘ईनाडु’ में मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे. ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थीं.

7- सेट्टई – डेल्ही बेली

तमिल फ़िल्म ‘सेट्टई’ बॉलीवुड फ़िल्म ‘डेल्ही बेली’ की रीमेक थी. इस तमिल फ़िल्म में आर्या और हंसिका मोटवानी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे. बॉलीवुड फ़िल्म Delhi Belly की तरह ही ‘Settai’ भी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थीं.

koimoi

8- शंकर दादा ज़िंदाबाद – लगे रहो मुन्ना भाई

तमिल-तेलुगु दोनों भाषाओं में बनी फ़िल्म ‘शंकर दादा ज़िंदाबाद’ बॉलीवुड फ़िल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ की रीमेक थी. इस फ़िल्म तमिल में चिरंजीवी, श्रीकांत और करिश्मा कोटक मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे. ये फ़िल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी.

koimoi

9- तीन मार – लव आज कल

तेलुगु फ़िल्म ‘तीन मार’ बॉलीवुड फ़िल्म ‘लव आज कल’ की रीमेक थी. इस तमिल फ़िल्म में पवन कल्याण, तृषा और कीर्ति खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे. बॉलीवुड फ़िल्म ‘Love Aaj Kal’ की तरह ही तमिल फ़िल्म ‘Teen Maar’ भी सुपरहिट रही थी.

primevideo

10- प्यार का पंचनामा – ग्रीन सिग्नल

तेलुगु फ़िल्म ‘ग्रीन सिग्नल’ भी बॉलीवुड फ़िल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की रीमेक थी. इस तेलुगु फ़िल्म में रेवंत और रक्षिता मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे. ये तेलुगु फ़िल्म भी हिट रही थी. 

koimoi

आपने इनमें से कौन-कौन से रीमेक फ़िल्में देखी हैं?

ये भी पढ़ें- साल 2021: शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ से लेकर आहान शेट्टी की ‘तड़प’ तक, ये 7 फ़िल्में होंगी साउथ की रीमेक

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल