10 बॉलीवुड एक्टर्स जो कद में अपनी को-स्टार से छोटे रहे, लेकिन एक्टिंग में ज़बरदस्त

Nripendra

एक परफ़ेक्ट मैन के लिए टॉल, डार्क और हैंडसम जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, अगर इंसान में काबिलियत हो, तो कद मायने नहीं रखता है. अब आप बॉलीवुड की दुनिया को ही ले लीजिए. यहां आपको अधिक हाइट और कम हाइट वाले दोनों तरह के एक्टर दिख जाएंगे. वहीं, कई सामान्य व छोटे कद वाले अभिनेताओं ने अपनी प्रतिभा से साबित किया कि कद किसी की सफलता को बाधित नहीं कर सकता है.

आइये, इसी क्रम में कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्टर के बारे में आपको बताते हैं जो फ़िल्म में अपनी को-स्टार से हाइट में छोटे रहे, लेकिन अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.

1. आमिर ख़ान 

glamcheck

आमीर ख़ान की हाइट लगभग 5 फ़ुट 5 इंच है. आमीर ख़ान ने कई ऐसी फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी को-स्टार उनसे कद में बड़ी रही हैं. अब पीके को ही देख लीजिए, इसमें अनुष्का थीं और दोनों की हाइट में अंतर देखा जा सकता था. बता दें कि अनुष्का की हाइट लगभग 5 फ़ुट 9 इंच है.

2. सलमान ख़ान 

brecorder

सलमान ख़ान भी कई ऐसी एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं, जो कद में उनसे बड़ी रही हैं, जैसे सोनाक्षी सिन्हा, अनुष्का शर्मा और जैकलीन फ़र्नांडिस. लेकिन, कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि उनके कद की वजह से किसी एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने को मना किया हो. भाई हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से जाने गए हैं. बता दें कि सलमान ख़ान की हाइट लगभग 5 फुट 6 इंच है.   

ये भी पढ़ें : बलात्कार से लेकर ड्रग्स केस तक, इन 12 बॉलीवुड Celebs को गंभीर आरोपों के चलते जाना पड़ा था जेल

3. राजपाल यादव 

news18

यह सभी जानते हैं राजपाल यादव कद में छोटे हैं, लेकिन उनका कद कभी उनकी सफलता में रोड़ा नहीं बना. राजपाल यादव बॉलीवुड के चुनिंदा कॉमेडी एक्टर में गिने जाते हैं. बता दें कि राजपाल यादव की हाइट लगभग 5 फुट 3 इंच है. 2005 में उनकी एक फ़िल्म आई थी ‘मैं, मेरी पत्नी और वो’, इसमें राजपाल यादव के साथ ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने काम किया था, जो उनसे हाइट में काफी बड़ी हैं.   

4. शाहिद कपूर

ibtimes

जानकर हैरानी होगी कि शाहिद कपूर भी कई ऐसी एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं, जो हाइट में उनसे बड़ी रही हैं. अब सोनम कपूर को ही ले लीजिए. दोनों 2011 में आई फ़िल्म ‘मौसम’ में साथ दिखे थे. बता दें कि शाहिद कपूर की हाइट लगभग 5 फ़ुट 8 इंच है और वहीं सोनम कपूर का कद 5 फ़ुट 9 इंच है.   

ये भी पढ़ें : 12 बार इन बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी एक्टिंग नहीं, बल्कि बयानबाज़ी से सनसनी मचा कर बटोरीं सुर्खियां

5. सैफ़ अली ख़ान 

indiatoday

सैफ़ अली ख़ान की हाइट 5 फ़ुट 8 इंच है. उन्होंने ‘कॉकटेल’ मूवी में जिन दो एक्ट्रेस के साथ काम किया था, उनमें डायना पिंटो भी थीं, जिनकी हाइट 5 फ़ुट 10 इंच है.   

6. शाहरुख ख़ान

timesofindia

शाहरुख ख़ान भी कई एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं, जो उनसे हाइट में बड़ी रही हैं. शाहरुख, अनुष्का के साथ काम कर चुके हैं, जो उनसे हाइट में बड़ी हैं. शाहरुख की हाइट लगभग 5 फ़ुट 7 इंच है और अनुष्का 5 फ़ुट 9 इंच की हैं.   

7. इमरान हाशमी  

news18

इमरान हाशमी भी उन दमदार एक्टर्स में शामिल है, जिनकी हाइट कभी उनकी सफलता के आगे नहीं आई. इमरान भी कई बड़ी हाइट वाली एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं, जिनमें ईशा गुप्ता भी शामिल हैं. इमरान हाशमी की हाइट लगभग 5 फ़ुट 6 इंच है और ईशा गुप्ता का कद 5 फ़ुट 7 इंच है.   

8. नील नितिन मुकेश 

indianexpress

सोच कर हैरानी होगी कि नील नितिन मुकेश की भी हाइट ज्यादा नही हैं. उनका कद लगभग 5 फुट 6 इंच है. वो सोनम कपूर के साथ काम कर चुके हैं, जिनकी हाइट है 5 फ़ुट 9 इंच.   

9. वरुण धवन

filmfare

वरुण धवन 5 फुट 7 इंच के हैं और वो अपनी से ज्यादा हाइट वाली कई एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं. इनमें अनुष्का शर्मा भी हैं, जिनकी हाइट 5 फ़ुट 9 इंच है.   

10. रणवीर सिंह 

bollyworm

रणवीर सिंह की हाइट लगभग 5 फुट 8 इंच है. रणवीर भी कई ऐसी एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं, जिनकी हाइट उनसे ज्यादा है. इनमें अनुष्का शर्मा भी हैं, जिनकी हाइट 5 फ़ुट 9 इंच है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”