इससे पहले कि कॉलेज की क्लासेज़ शुरू हो जाएं, कॉलेज़ लाइफ़ वाली ये 10 फ़िल्मों देख डालिए

Kundan Kumar

बारहवीं के परिणाम आ चुके हैं, अब भागमभाग शुरू होगी कॉलेज में एडमिशन लेने की. कॉलेज ऐसी जगह होती है, जिसका इंतज़ार बच्चों को लंबे समय से रहता है. कब स्कूल ख़त्म हो और कॉलेज पहुंचे!  

कॉलेज शुरू होने में एक दो महीने का वक़्त लगेगा, इस बीच क्या करेंगे? ऐसा कीजिए बॉलीवुड की इन फ़िल्मों को कॉलेज का सलेबस समझ कर देख जाइए. इस लिस्ट में सब टॉपिक कवर किए हैं, प्यार, दोस्ती, राजनीति, कॉम्पटीशन और मस्ती की पाठशाला भी.  

1. जो जीता वही सिकंदर (1992)

Rock-cafe

कॉलेज लाइफ़ पर पूरी तरह से केंद्रित बॉलीवुड की पहली फ़िल्म जो दिमाग में आती है, वो यही है. आमिर ख़ान की साइकल रेस, दो स्कूलों की आपसी लड़ाई, एक सस्ता स्कूल एक मंहगा स्कूल. ‘जो जीता वही सिकंदर’, आमिर ख़ान की शुरुआती फ़िल्मों में से है. ये 1992 में रिलीज़ हुई थी. इसके निर्देश्क और लेखक मंसूर खान थे, इसने दो फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड्स भी जीते थे. बाद कई भाषाओं में इसका रीमेक बना.  

2. 3 Idiots (2009)

Twitter

इंजीनयरिंग कर रहे हर छात्र ने शायद अपना स्लेबस न देखा हो लेकिन आमिर ख़ान की 3 Idiots ज़रूर देखी होगी. ‘बागबान’ दिखा कर मां-बाप ने बच्चों को टॉर्चर किया, तो 3 Idiots के ज़रिए बच्चों को एक मौका मिला और उन्होंने अपने मां-बाप को साथ में बैठा कर ये फ़िल्म दिखाई.  

इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया और ये आज भी बॉलीवुड की सबसे सफ़ल फ़िल्मों में गिनी जाती है.  

3. 2 स्टेट्स (2014)

Times of India

मशहूर लेखक चेतन भगत की किताब ‘2 स्टेट्स’ पर आधारित ये फ़िल्म दो IIM के छात्रों की कहानी है, जिन्हें आपस में प्यार हो जाता है. लड़के का परिवार पंजाबी और लड़की तमिल ब्राह्म्ण परिवार से, यही होती है झगड़े की मूल वजह, जिसके इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है.  

फ़िल्म के निर्देश्क अभिषेक वर्मन को 2 States के लिए डेब्यु निर्देशक फ़िल्म फ़ेयर का अवॉर्ड मिला था, फिल्म ने कुल 3 फ़िल्म फ़ेयर कमाए थे.  

4. वेक अप सिड (2009)

Twitter

एक अमीर बाप का बेटा, बुरा छात्र और महत्वकांक्षा हीन लड़का. कॉलेज में बस पास होने के बाद सिड पिता का बिज़नेस से नहीं जुड़ता क्योंकि वो बोरिंग है. घर छोड़ कर जाने के बाद उसे मालूम पड़ता है कि आम इंसान पैसे कैसे कमाता है और जीने के संघर्ष में कितना मज़ा है.   

इस फ़िल्म को 3 फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड्स मिले थे, फ़िल्म आलोचकों को ये काफ़ी पसंद आई थी.  

5. रंग दे बसंती (2006)

DNA India

रंग दे बसंती नए ज़माने की देशभक्ति वाली फ़िल्म थी. फ़िल्म के निर्देश्क राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने फ़िल्म के लिए 7 साल शोध किया था. यही कहा जाएगा कि फ़िल्म पर किया गया ये इन्वेस्टमेंट सफ़ल रहा. देश के साथ-साथ विदेशों में भी इसकी ख़ूब तारीफ़ हुई थी. फ़िल्म के साथ कई विवाद जुड़ गए थे, जिसने इसकी पब्लिसिटी में योगदान दिया.  

6. हासिल (2003)

YouTube

कॉलेज में सिर्फ़ पढ़ाई, दोस्ती और प्यार ही नहीं होता, राजनीति भी कॉलेज जीवन का एक अहम भाग है. हासिल ने कॉलेज की राजनीति को क़रीब से दिखाया है. जिसमें प्यार भी है, वर्चस्व की लड़ाई भी और जातीय संघर्ष भी.  

ये निर्देश्क तिग्मांशु धूलिया की पहली फ़िल्म थी और इसके लिए इरफ़ान ख़ान को फ़िल्म फ़ेयर Best Actor in Negative Role का अवॉर्ड भी मिला.  

7. Dil Dosti Etc. (2007)

Hamara Photos

दो दोस्ती की कहानी, जो अलग किस्म के सोच और दुनिया का प्रतिनिधित्व करते हैं. एक साधन संपन्न है, तो दूसरे ने संघर्ष किया है. एक को रिश्तों की कद्र है, तो दूसरा इन्हें बंदिश मानता है. फिर आती है दोनों दोस्तों के बीच एक ‘शर्त’.  

फि़ल्म को प्रकाश झा ने प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक मनीष तिवारी है. फ़िल्म की कमाई ठीक-ठाक हुई और आलोचकों ने भी सराहा.  

8. गुलाल (2009)

Lokmat.com

छात्र राजनीति के ऊपर केंद्रित एक बेहतरीन फ़िल्म. इसके संवाद और संगीत को ख़ासा पसंद किया गया था. ‘आरंभ है प्रचंड’ आज भी लोगों को ज़ुबानी याद है. 2009 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट स्टोरी’ के लिए नॉमिनेट हुई थी.  

9. मैं हूं ना (2004)

irvine.salario-minimo.info

मेजर राम एक मिशन के तहत कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, जहां उनकी मुलाक़ात अपने सौतले भाई से होती है और फिर ढेर सारा फ़िल्मी ड्रामा होता है. कहानी पारिवारिक है किंतु इसके प्लॉट को कॉलेज लाइफ़ के ऊपर ही तैयार किया गया है.  

मुख्य अभिनेता शाहरुख ख़ान हैं, फ़राह खान इसकी निर्देश्क और लेखिका हैं. ये साल 2004 की दूसरी सबसे सफ़ल फ़िल्म थी.  

10. Student Of The Year (2012)

TheStorypedia

वैसे तो फ़िल्म बेस्ड है कॉलेज लाइफ़ के ऊपर लेकिन ऐसे कॉलेज कम से कम भारत में तो नहीं पाए जाते, इस फ़िल्म को आप बस मनोरंजन के उद्देश्य से देख सकते हैं, जिसके केंद्र में एक प्रतियोगिता और तीन दोस्त हैं.  

इसका निर्देशन करन जोहर ने किया है और ये आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फ़िल्म थी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”