‘श्याम रंगीला’
इस नाम से तो आप सब अच्छे से वाकिफ़ ही होंगे. श्याम रंगीला स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. वो अपनी बेहतरीन कॉमेडी स्किल्स से लोगों को एंटरटेन करते हैं. फिलहाल ये कॉमेडियन एक केस को लेकर चर्चा में है. श्याम रंगीला का गुनाह ये है कि उन्होंने एक वीडियो में सरकार से कुछ सवाल किये थे.
दरअसल, कॉमेडियन ने पेट्रोल के बढ़ते दामों पर एक वीडियो बनाया था. वीडियो में मोदी जी की स्टाइल में वो पेट्रोल प्राइस पर तंज करते नज़र आये. ये वीडियो उन्होंने राजस्थान के श्रीनगर इलाके में बने पेट्रोल पंप पर बनाया गया था, जिसके वायरल होते ही उनके खिलाफ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
अब श्याम रंगीला का वायरल वीडियो देखिये:
श्याम रंगीला का ये मज़ेदार वीडियो देखने के बाद हंसी आई न. सोचिये कि आखिर कोई कैसे इतने बढ़िया वीडियो पर आपत्ति जता सकता है. ख़ैर, किसी की सोच का हम क्या कर सकते हैं. हम तो बस आपको कॉमेडियन के कुछ बेहतरीन वीडियोज़ दिखाकर आपका दिन बना सकते हैं.
चलो फिर हंसने के लिये रेडी हो जाओ:
1. श्याम रंगीला स्टाइल में मोदी जी और अक्षय कुमार का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू देखिये.
2. श्याम रंगीला मोदी जी की मस्त मिमिक्री करते हैं.
3. बहुत ही मस्त.
4. हाहाहा… क्या बात है!
5. भाई ये सब कैसे कर लेते हो?
6. राहुल गांधी ने ये देखा या नहीं?
7. काफ़ी उम्दा.
8. तो बात सपनों तक पहुंच गई.
9. सोनम गुप्ता बेवफ़ा है.
10. ये लो बोनस.
भाई कुछ भी कहो वीडियो देखने के बाद इतना पता चलता है कि बंदा बहुत टैलेंटेड है. वीडियो देखने के बाद अब तक हंसी नहीं रुक रही है. सच बताना श्याम रंगीला की कॉमेडी ने आपको भी ख़ूब हंसाया है न?