80 के दशक में आई फ़िल्म ‘वो सात दिन’ से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर अनिल कपूर आज कई सालों बाद भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.
63 साल के हो चुके अनिल कपूर फ़िटनेस और स्टाइल के मामले में कई नए स्टार्स को टक्कर की मात दे रहे हैं. उन्हें देख ऐसा लगता है मानों बस उम्र की संख्या बढ़ती जा रही मगर हमारे लखन दिन पर दिन और यंग होते जा रहे हैं.
अनिल कपूर की दोनों ही बेटियां, सोनम कपूर और रिया कपूर, बॉलीवुड इंडस्ट्री की फ़ैशन आइकॉन मानी जाती हैं. वहीं खुद अनिल का भी ड्रेसिंग स्टाइल एक दम ‘झकास’ है.
बीते इतने सालों में अनिल ने अपने लुक के साथ कई एक्सपेरिमेंट किए हैं. देखें, हाई-वेस्ट ट्रॉउज़र से लेकर जॉगर पैन्ट्स तक का अनिल कपूर का स्टाइलिंग सफ़र.