भारतीय फ़िल्में बदल रही हैं, फ़िल्म देखने वाले बदल रहे हैं और साथ ही साथ फ़िल्म देखने का तरीका भी बदल रहा है. पहले लोग टीवी और सिनेमा हॉल में जा कर फ़िल्मे देखते थे. अब ऐसी वेबसाइट बन गई हैं, जहां फ़िल्में और सीरियल्स दोनों मिल जाएंगे. इन वेबसाइट्स् पर ढेरों विकल्प हैं, अलग-अलग भाषाओं में, अलग-अलग प्रकार के. कुल मिला कर ये वेबसाइट एक कंप्लीट पैकेज हैं. Netflix और Amazon Prime Video इस Category के बड़े और पुराने खिलाड़ी हैं.
Netflix और Prime Video के पास देखने लायक ढेर सारा कॉन्टेंट है. हम उसी में से छांट कर कुछ ऐसा कॉन्टेंट लेकर आएंगे, जो एक भारतीय दर्शक की लिस्ट में होना Must है.
लाखों में एक
ये कहानी दरअसल आज के समाज की सच्चाई है. एक बच्चा जो अपने शहर में कॉमर्स की पढ़ाई करना चाहता है, लेकिन उसके पिता उसको इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए कोटा भेज देते हैं. जहां वो ख़ुद को सब के बीच में अकेला महसूस करता है. इस सीरीज़ को मशहूर Comedian बिसवा कल्याण रथ ने बनाया है. ‘लाखों में एक’ को Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है.
Breathe
ये सीरीज़ आपसे बस एक सवाल पूछती है, ‘आप जिससे प्यार करते हैं, उसके लिए किस हद तक जा सकते हैं?’. इस क्राइम थ्रिलर में आर. माधवन और अमित सध मुख्य भूमिका में है. दर्शकों ने इसे खूब सराहा है. Prime Video की ये दूसरी ओरिजनल भारतीय वेब-सीरीज़ है.
हक़ से सिंगल
‘सख़्त लौंडे’ ज़ाकिर ख़ान को कौन नहीं जानता. ज़ाकिर की गिनती भारत के सबसे बड़े Comedians में होती है. ‘हक़ से सिंगल’ ज़ाकिर का स्पेशल शो है, इसे Prime Video के लिए शूट किया गया था. अपनी कहानी से जोड़ते हुए सबकी बात कहने के हुनर में माहिर ज़ाकिर आपको निराश नहीं करेंगे.
Wild Wild Country
कुख़्यात भारतीय Spiritual गुरु रजनीश उर्फ़ ‘ओशो’ के ऊपर बनाई गई ये डॉक्युमेंट्री सीरीज़ हाल ही में Netflix पर रिलीज़ की गई है. ये सीरीज़ ओशो के विचारों के बजाए उनकी ज़िंदगी पर फ़ोकस करती है. कैसे एक भारतीय गुरु ने अमेरिका में अपने नाम का शहर बसा दिया, ये जानना दिलचस्प होगा.
कल मैं उड़ेगा
Comedian राहुल सुब्रमणियम का स्पेशल ‘कल मैं उड़ेगा’ Prime Video पर देखा जा सकता है. राहुल के जोक्स उनके तमिल एक्सेंट की वजह से और भी ज़्यादा फ़नी लगते हैं. उनका जोक सुनाने के तरीका भी मज़ेदार है और जोक्स तो लाजवाब हैं ही.
Inside Edge
Prime Video की पहली भारतीय वेब सीरीज़ है-Inside Edge. जैसा कि नाम से मालूम पड़ता है, ये क्रिकेट पर आधारित है. इसमें क्रिकेट के अलावा, क्राइम का भी तड़का लगाया गया है. विवेक ओबरॉय और ऋचा चड्डा इसमें मुख्य भूमिका में हैं.
Love Per Square Foot
‘Love Per Square Foot’ Netflix की ओरिज़नल मूवी है. ये एक रोमैंटिक कॉमेडी फ़िल्म है. एक लड़का और लड़की मुंबई में एक घर ख़रीदना चाहते हैं. इस बीच प्यार भी अपना रंग दिखाता है. ‘मसान’ फ़ेम विक्की कौशल और अंगीरा धर इसमें मुख्य भूमिका में है. इसके निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं.
The Remix
The Remix Prime Video की पहली Reality Show है. ये एक अनोखा म्यूज़िक वेब शो है, इसमें DJ और EDM को भी जोड़ा गया है. सुनिधि चौहान, अमित त्रिवेदी और न्युक्लिया इस शो के जज हैं. इस शो ने अपने ख़ास फ़ॉर्मेट की वजह से काफ़ी नाम कमाया है.
Brahman Naman
2016 में ‘Brahman Naman’ Netflix पर रिलीज़ हुई थी. ये एक ‘सेक्स कॉमेडी’ फ़िल्म है. कॉलेज के कुछ पढ़ाकू बच्चे राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता जीतने निकलते हैं और इस बीच उन्हें अपनी Virginity लूज़ करने की इच्छा होती है. आपको फ़िल्म में विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या भी अभिनय करते दिखेंगे.
Pushpavalli
एक साधारण सी लड़की अपनी ज़िंदगी में सबकुछ प्लान के हिसाब से कर रही थी. पढ़ाई हो चुकी थी, शादी भी होने वाली थी. तभी उसे एक लड़का पसंद आ जाता है, जिसके पीछे-पीछे वो बेंगलुरु पहुंच जाती है. Pushpavalli को बनाया है Comedian सुमुखी सुरेश और मुख्य भूमिका में भी वही हैं. इसे आप Prime Video देख सकते हैं.
इंटरनेट की ये दुनिया आपको कभी बोर नहीं होने देती. यहां जैसा मूड हो, वैसा कॉन्टेंट आपको तैयार मिलेगा.