ये हैं YouTube के सबसे ज़्यादा देखे गए 10 वीडियोज़

Abhilash

हर तरह के गानों से लेकर मज़ाकिया वायरल वीडियो तक, डॉक्यूमेंट्री से लेकर टुटोरिअल तक, दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो साइट YouTube पर सब मिल जाएगा. आपको गणित का कोई सवाल समझ में नहीं आ रहा है या ऑनलाइन कोई मशीन मंगा ली है मगर समझ नहीं आ रहा की ये कैसे काम कर सकती है? आपके सारे सवालों के जवाब YouTube में मिल जायेंगे. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि YouTube पर कौन से वीडियो सबसे ज्यादा देखे गए हैं? जब व्यूज़ की बात आती है, तो ये 10 वीडियोज़ टॉप पर रहते हैं. 

10. सॉरी – जस्टिन बीबर: 

23 अक्टूबर 2015 को सिंगर जस्टिन बीबर का ये गाना YouTube पर अपलोड किया गया था. इस गाने को पूरी दुनिया में 3 अरब 33 करोड़ से भी ज़्यादा बार देखा गया. रिलीज़ होने के बाद इस गाने ने तेरह देशों के चार्ट में टॉप में जगह बनाई. 

9. रंगों के बारे में सीखो – खेत पर रंगीन अंडे: 

लिस्ट में नौवें नंबर पर एक रूस के चैनल का बच्चों को रंग के बारे में सिखाता हुआ वीडियो है. इस वीडियो में बच्चों को काला, भूरा, गुलाबी, सफेद, लाल और नीले रंग के बारे में बताया गया है. 27 फरवरी 2018 को अपलोड किये गए इस वीडियो में 3 अरब 64 करोड़ व्यू हैं. 

8 . गंगनम स्टाइल – PSY: 

ये कोरियाई गाना 15 जुलाई 2012 को अपलोड हुआ था. अपलोड होने के कुछ वक़्त बाद ही इस गाने ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था. दिसम्बर 2012 में गंगनम स्टाइल YouTube पर एक करोड़ व्यू को पार करने वाला पहला वीडियो बना. इस गाने को अभी तक 3 अरब 77 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया.  

7 . जॉनी-जॉनी यस पापा: 

बचपन में हम सबने ये बच्चों को कविता ज़रूर पढ़ी, सुनी और रटी होगी. जॉनी-जॉनी यस पापा का कार्टून वर्ज़न LooLoo Kids नाम के YouTube चैनल पर 8 अक्टूबर 2016 को अपलोड किया गया. तब के बाद से अब तक इस वीडियो पर कुल 3 अरब 82 करोड़ व्यू आये.  

6. अपटाउन फंक – मार्क रॉनसन: 

‘अपटाउन फंक’ ब्रिटिश रिकॉर्ड प्रोडूसर मार्क रॉनसन का एक गाना है, जिसमें अमेरिकी गायक ब्रूनो मार्स भी हैं. नवम्बर 2014 में रिलीज़ होने के बाद से इसे YouTube पर अब तक 3अरब 94 करोड़ व्यूज मिले. 

5. माशा एण्ड द बीयर – रेसिपी फॉर डिजास्टर: 

माशा एण्ड द बीयर रूसी एनिमेटेड टेलीविजन सीरीज़ है. इस सीरीज़ का 17वां एपिसोड रेसिपी फॉर डिजास्टर बहुत फेमस हुआ था. इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जनवरी 2012 में अपलोड किये गए इस वीडियो को अब तक 4 अरब 33 करोड़ से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 

4. सी यू अगेन – विज़ ख़लीफ़ा  

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है विज़ ख़लीफ़ा और चार्ली पुथ का हिट गाना ‘सी यू अगेन’. अभी इस वीडियो में 4 अरब 71 करोड़ से ज़्यादा व्यू हैं. ये म्यूज़िक वीडियो 10 जुलाई से 4 अगस्त, 2017 तक YouTube पर सबसे अधिक देखा गया वीडियो था.  

3. शेप ऑफ़ यू – एड शीरन: 

2017 में रिलीज़ हुआ ये गाना उस उस वक़्त ज़बरदस्त वायरल हुआ था. ये गाना 34 देशों के चार्ट में नंबर एक पर पहुंचा था. इस गाने में अब तक 4 अरब 96 करोड़ व्यूज़ हैं. 

2. बेबी शार्क डांस: 

गानों के अलावा सिर्फ़ बच्चों के वीडियो बहुत ज़्यादा चलते हैं इसका बेहतरीन उदाहरण है. बेबी शार्क डांस में 2 बच्चे एक गाने में डांस कर रहे हैं. 2016 में अपलोड किये गए इस क्यूट वीडियो में अब तक 6 अरब 51 करोड़ व्यूज़ हैं. 

1. डेस्पासितो – लुइ फोंसी और रैपर डैडी यांकी: 

लिस्ट में सबसे ऊपर आने वाला गाना है एक स्पेनिश गाना है. जनवरी 2017 में रिलीज़ होने के बाद ये गाना सबकी ज़बान पर चढ़ा था. इस वीडियो को 6 अरब 95 करोड़ बार देखा गया.  

ये थे YouTube में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो. बताओ ज़रा कौन कौन सा वीडियो देखा था पहले. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”