ये 10 बातें भूलकर भी शाहरुख़ के किसी फ़ैन के सामने मत कह देना, वरना...

Sriparna Tikekar

बॉलीवुड का बादशाह, शाहरुख़ खान! शाहरुख़ के चाहने वालों की संख्या कितनी है ये कहना भी मुश्किल है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों उनके घर के सामने इंतज़ार करते हैं.

क्या आप भी शाहरुख़ के फ़ैन हैं? नहीं! चलिए कोई बात नहीं पर एक बात ज़रूर ध्यान रखिएगा कि कभी किसी शाहरुख़ फ़ैन के सामने उनकी बुराई मत कर बैठना. जानना चाहते हैं क्यूं, तो ज़रा ये पढ़ लीजिए….

1. आप कहेंगे- “शाहरुख़ हर फिल्म में एक जैसी ही एक्टिंग करता है. उसमें वो बात नहीं है.” तो आपको जवाब मिलेगा-

अच्छा! स्वदेस, चक दे इंडिया, डर, इन सबमें क्या तुमने एक्टिंग के झंडे गाड़े थे!

2. वो थोड़ा घमंडी है, है ना!

अगर वाहियात सवालों के सीधे और कड़वे जवाब देने वाला घमंडी होता है तो ठीक है, वो है घमंडी.

3. 90 के दशक में शाहरुख़ का दौर था पर आज तो रोमांस का किंग बस रणबीर कपूर ही है.

तुम SRK का मतलब जानते हो? मैं बताती हूं, “सुपीरियर टू रणबीर कपूर”. 

4. यार मैं तो हमेशा ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ कुछ होता है’ में कन्फ्यूज़ हो जाता हूं.

ये लो रिवाल्वर और तुम अच्छे से जानते हो अब इसका क्या करना है! 

5. ओ प्लीज़, चक दे इंडिया को तो चलना ही था, फिर हीरो चाहे कोई भी होता उसमें.

हां हां क्यूँ नहीं! फिर तो शोले में भी गब्बर का रोल कोई भी कर सकता था.

6. शाहरुख़ में स्टार वाली वो बात नहीं है जो सलमान में है.

कटरीना और जैकलीन दो ही गैर हिंदी भाषी हैं जिनका दिल सलमान पर आया और शाहरुख़ पर कितनों का आया खुद ही देख लो..

Source

Source

Source

7. मुझे नहीं लगता इन दिनों शाहरुख़ को कोई ख़ास रोल ऑफर हो रहे हैं. सालभर में मुश्किल से एक फिल्म आती है अब उसकी.

शाहरुख़ कोई फैक्ट्री नहीं है फ़िल्म की. वो भले ही साल में एक फ़िल्म बनाता है पर वो एक ही सब पर भारी होती है. समझे!

8. आजकल के नए एक्टर शाहरुख़ से कहीं ज़्यादा टैलेंटेड हैं.

तुम्हारा दिमाग तो ठीक है? लगता नहीं!

9. हर फ़िल्म में शाहरुख़ फूट-फूट रोने क्यूं लगता है?

क्यूंकि वो एक इंसान है जिसके दिल में फीलिंग्स नाम की चीज़ है और उसके पास एक बहुत ही प्यारा दिल है.

10. रा-वन क्या था?

मुझे नहीं पता तुम किस बारे में बात कर रहे हो.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”