लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में ही एक्ट्रेस सनी लियोन अपने पति डैनियल वेबर और तीनों बच्चों के साथ लॉस एंजिलस चली गई थीं.
सनी लियोन और डैनियल वेबर का ये घर लॉस एंजिलस के सबसे पॉश इलाके में है, जहां हॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों के घर हैं. उनका ये बड़ा सा घर 43,560 वर्ग फ़ीट में फैला हुआ है.
सनी ने 2017 में अपने 36 वें जन्मदिन के अवसर पर ये घर ख़रीदा था.
उनका ये घर इतना सुन्दर है कि लॉकडाउन हो या न हो आपका यहां से जाने का बिलकुल भी मन नहीं करेगा.
चलिए अब बातें कम करते हैं और सीधे आपको उनके घर को कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.