रियल लाइफ़ की ‘बेबो’ हो या रील लाइफ़ की ‘पू’, करीना की ज़िंदगी से ये 10 बातें सीख लेनी चाहिये

Akanksha Tiwari

‘वो कौन है जिसने पू को पीछे मुड़ कर नहीं देखा’ या ‘बेबो मैं बेबो दिल मेरा ले लो’  

फ़िल्म का डायलॉग हो या गाना. अगर उसमें करीना कपूर ख़ान हैं, तो समझो कहानी के साथ-साथ उसमें बहुत कुछ ख़ास हैं. बेबो ने साल 2000 में बॉलीवुड में एंट्री ली थी. तब से लेकर अब तक वो करोड़ों लोगों की फ़ेवरेट बनी हुई हैं. करीना कपूर ख़ान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने ख़ुद को सिर्फ़ पर्दे तक ही सीमित नहीं रखा. बल्कि उन्होंने रियल लाइफ़ में भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है. 

फिर चाहे उनके बात करने का स्टाइल हो या फ़ेवरेट मम्मी बन कर सुर्खियों में रहने का. करीना कपूर की कुछ ख़ास चीज़ें हैं, जो आज के दौर की महिलाओं को ज़रूर सीखनी चाहिये. 

1. रिश्तों को संभालना 

करीना कपूर काम के साथ-साथ रिश्तों पर भी पूरा ध्यान देती हैं. अपनी लाइफ़ में वो एक अच्छी बेटी है, बहन, बहू, पत्नी और मां बनने की पूरी कोशिश करती हैं. वो कामयाबी और रिश्ते दोनों को अच्छे से संभालना जानती हैं. 

2. फ़िटनेस फ़्रीक 

करीना को फ़िट रहना अच्छा लगता है और ये चीज़ उन्हें ख़ुशी भी देती है. तैमूर की डिलीवरी के बाद जिस तरह से उन्होंने दोबारा ख़ुद को फ़िट बनाया, वो सच में क़ाबिले-ए-तारीफ़ है. 

3. रियल रहो 

आप करीना कपूर के जितने भी इंटरव्यू देख लो. वो सीधी और ख़री बात बोलती हैं. फिर चाहे किसी को बुरी लगे या अच्छी उन्हें फ़र्क़ नहीं पड़ता. 

4. प्यार करो, तो इज़हार करना ज़रूरी है 

करीना कपूर की सबसे अच्छी बात है कि वो रिलेशनशिप को लेकर हमेशा से बहुत ओपन रही हैं. अगर उन्होंने सैफ़ से प्यार किया, तो कभी मीडिया में छुपाने की कोशिश नहीं की. 

5. शादी के बाद भी एक्ट्रेसेस हिट हो सकती हैं 

बॉलीवुड में एक मिथ बना हुआ था कि शादी के बाद एक्ट्रेसेस की ज़िंदगी ख़त्म हो जाती है. करीना कपूर ने शादी के बाद भी लगातार हिट फ़िल्में करके सारी मनगढ़त कहानियों को झूठा साबित कर दिया. 

6. आप जैसे हो वैसे रहो 

प्रग्नेंसी के वक़्त हर आम महिला की तरह करीना का वज़न भी बढ़ गया था. पर उसे छिपाने के बजाये, करीना ने हमेशा अपनी बॉडी को Flaunt किया. शरीर आपका है, जैसी भी हो उस पर गर्व करो. 

7. लोगों की राय से फ़र्क़ नहीं पड़ना चाहिये 

करीना कपूर ख़ान की ज़िंदगी में कई ऐसे पल आये, जब लोगों ने उनके बारे में बहुत सी राय बनाई, लेकिन करीना पर लोगों की राय का कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा. वो अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ती रहीं और कामयाब होती गईं. 

8. कम दोस्त बनाओ, पर अच्छे दोस्त बनाओ 

करीना भी हमें यही सबक दे रही हैं. बॉलीवुड में करीना कपूर ने बहुत कम दोस्त बनाये, लेकिन सच्चे बनाये. ख़ुशी हो या ग़म करीना हमेशा दिखती हैं, इनके संग. 

9. ख़ुद से प्यार करो 

अगर करीना की तरह आप ख़ुद से प्यार नहीं कर पा रहे हैं, तो समय की बर्बादी कर रहे हैं. 

10. कॉन्फ़िडेंट दिखना ज़रूरी है 

करीना देसी लुक में भी ख़ूबसूरत दिखती हैं और वेस्टर्न लुक में भी. इसकी वजह है उनका कॉन्फ़िडेंस. अगर आप ख़ुद को लेकर कॉन्फ़िडेंट हैं, तो आप पर सब अच्छा लगेगा. 

Happy Birthday, Bebo! 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”