जल्द ही पर्दे पर आने वाली हैं इन 10 जाने-माने डायरेक्टर्स की 10 बड़ी और धमाकेदार फ़िल्में

Kratika Nigam

बॉलीवुड में हर साल नई-नई फ़िल्में बनती हैं, जो उसी साल या आने वाले साल में आपका मनोरंजन करती हैं. ऐसी ही कुछ फ़िल्में इस साल भी रिलीज़ होने वाली हैं, जिनकी कहानियां थोड़ी हटके और अलग होंगी. इन फ़िल्मों को बॉलीवुड के जाने-माने फ़िल्म निर्माता और निर्देशकों ने बनाया है. इन्हीं फ़िल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके निर्देशक, निर्माता और स्टार्स के बारे में जानने के बाद ख़ुद को रोकना मुश्किल हो जाएगा.

ये रही उन फ़िल्मों की लिस्ट:

ये भी पढ़ें: ऋतिक-दीपिका की जोड़ी ही नहीं, बॉलीवुड की ये 10 जोड़ियां भी पहली बार परदे पर आएंगी नज़र

1. कुत्ते (Kuttey), विशाल भारद्वाज

‘तलवार’, ‘डेढ़ इश्क़िया’, ‘ओमकारा’, ‘माचिस’, ‘कमीने’ और ‘7 ख़ून माफ़’ सहित कई सफ़ल फ़िल्में देने वाले विशाल भारद्वाज  अब अपनी अगली फ़िल्म ‘कुत्ते’ के साथ आने वाले हैं. फ़िल्म के नाम की तरह ही फ़िल्म का पोस्टर भी बहुत ही अजीब है. इस फ़िल्म में राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह और तब्बू  मुख्य भूमिकाओं में हैं. 

2. बजरंगी भाईजान 2 (Bajrangi Bhaijaan 2), कबीर ख़ान

फ़िल्म बजरंगी भाईजान को कहानी से ज़्यादा मुन्नी के लिए जाना जाता है. अब कबीर ख़ान इसी फ़िल्म का दूसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं. इससे पहले कबीर ख़ान एक था टाइगर, न्यूयॉर्क, क़ाबुल एक्सप्रेस और अन्य कई फ़िल्मों में अपनी प्रतिभा दिखा जा चुके हैं. आपको बता दें, ‘बजरंगी भाईजान’ में हर्षाली मल्होत्रा, सलमान ख़ान, करीना कपूर ख़ान और नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी मुख्य भूमिका में थे.

toiimg

3. जी ले ज़रा (Jee Le Zara), ज़ोया अख़्तर

ज़ोया अख़्तर द्वारा निर्देशित फ़िल्म जी ले ज़रा में कैटरीना कैफ़, प्रियंका चोपड़ा जोनस और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस के साथ आने की चर्चा हो रही है. मेघना गुलज़ार ने इससे पहले राज़ी और छपाक जैसी फ़िल्मों अपने काम से ख़ूब सराहना बटोरी है. 

4. इमली और लाइफ़ इन मेट्रो सीक्वल (Imli and Life in a metro sequel), अनुराग बासु

‘बर्फ़ी!’, ‘लाइफ़ इन ए… मेट्रो’, ‘मर्डर’ और ‘गैंगस्टर’ जैसी फ़िल्में देने वाले डायरेक्टर अनुराग बासु ‘इमली और लाइफ़ इन ए मेट्रो’ लेकर आ रहे हैं, जो ‘लाइफ़ इन ए मेट्रो’ का दूसरा पार्ट है. हाल ही में आई फ़िल्म लूडो के लिए अनुरगा बासु के काम को साफ़ी सराहा गया था.

akamaized

5. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra), अयान मुखर्जी

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म को लेकर फ़ैंस में पहले ही बहुत उत्साह बना हुआ है. फ़िल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और रणबीर कपूर के साथ-साथ साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी भी होंगे. ये फ़िल्म 300 करोड़ के बजट में बनी है.

dnaindia

6. Love S-e-x Aur Dhokha 2, दिबाकर बैनर्जी

लव सेक्स और धोखा की ज़बरदस्त सफ़लता के बाद फ़िल्म निर्माता दिबाकर बैनर्जी इसका अगला पार्ट Love S-e-x Aur Dhokha 2 लाने की तैयारी कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि इसका दूसरा पार्ट क्या पहले पार्ट की तरह लोगों की तारीफ़ें बटोर पाएगा.

bollywoodbubble

7. Animal, संदीप रेड्डी वांगा

संदीप रेड्डी वांगा इससे पहले ‘कबीर सिंह’ के लिए काफ़ी सुर्खियों में रहे थे. ये फ़िल्म साउथ की फ़िल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक थी. अब वो मल्टीस्टारर फ़िल्म Animal लाने वाले हैं, जिसमें अनिल कपूर, रणबीर कपूर, परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल अहम भूमिका में होंगे. इस फ़िल्म के 5 अक्टूबर, 2022 को रिलीज़ होने की संभावना है.

8. SAM बहादुर (SAM Bahadur), मेघना गुलज़ार

2022 में रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार करेंगी, जो भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष और प्रथम फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. हालांकि, इसका नाम पहले सैम मानेकशॉ था, जो अब सैम बहादुर कर दिया गया है. इस फ़िल्म में विक्की कौशल को मानेकशॉ की भूमिका निभाते नज़र आएंगे.

9. ऑपरेशन खुखरी (Operation Khukri), आशुतोष गोवारिकर

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में अफ़्रीका में भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के बचाव अभियान ‘ऑपरेशन खुखरी’ की कहानी है, जिसमें शाहरुख़ ख़ान मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान के अलावा, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना भी भूमिका होंगे.

10. डेढ़ बीघा ज़मीन (Dedh Beegha Zameen), हंसल मेहता

फ़िल्म ‘छलांग’ और वेब सीरीज़ ‘स्कैम 1992’ की रिलीज़ के बाद अब हंसल मेहता फ़िल्म डेढ़ बीघा ज़मीन के साथ एक बार बड़े पर्दे लौट रहे हैं. फ़िल्म का पोस्टर और फ़र्स्ट लुक जारी हो चुका है. इसमें अभिनेता प्रतीक गांधी और खुशाली कुमार मुख्य भूमिका में होंगे.

हमें पता है इतने बड़े-बड़े और तीस मार ख़ां डायरेक्टर की मूवी का इंतज़ार कर पाना थोड़ा तो मुश्किल होगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल