न लड़का है, न लड़की, फिर भी 102 Not Out के ट्रेलर में है ऐसी लव स्टोरी, जिससे आपको प्यार हो जाएगा

Akanksha Thapliyal

बॉलीवुड को प्रेम कहानियों का बक्सा कहा जाए, तो कोई ग़लती नहीं होगी. इसके दर्शकों के रूप में हमने हर तरह की प्रेम कहानी का आनंद लिया है और पसंद भी किया है. लेकिन इस बार जो प्रेम कहानी बॉलीवुड लेकर आया है, वो ज़रा हट-के है. ये लव स्टोरी है एक पिता और पुत्र की.

102 Not Out के साथ अमिताभ और ऋषि कपूर की जोड़ी 27 साल बाद साथ आ रही है. 

इस फ़िल्म के टीज़र को लोगों ने ख़ूब पसंद किया था और अब फ़िल्म का ट्रेलर आया है. कहानी एक 102 साल के व्यक्ति और उसके 75 साल के बेटे की है. 

बाप उम्र में जितना बुज़ुर्ग, मन से उतना ही जवान है. पिता बने हैं अमिताभ और बेटे के रोल में ऋषि कपूर.

कहानी है एक रिकॉर्ड तोड़ने की. पिता को सबसे ज़्यादा साल जीने वाले Chinese आदमी का रिकॉर्ड तोड़ना है और इसके लिए वो अपने बेटे को वृद्ध आश्रम भेजना चाहता है. क्यों? ये फ़िल्म देख कर ही समझ जाएंगे.

ट्रेलर का हर एक सीन काफ़ी Refreshing है और एक ही ढर्रे की लव स्टोरी देख कर बोर हो चुकी ऑडियंस के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता.

102 Not Out, 4 मई को रिलीज़ हो रही है. इसकी कहानी सौम्य जोशी के लिखे एक गुजराती प्ले पर बेस्ड है.

ये रहा ट्रेलर: 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”