90s के वो 11 सपोर्टिंग एक्टर्स जिन्होंने हमारे बचपन को शानदार बनाया, हम आज भी उन्हें मिस करते हैं

Vidushi

हम सभी आज भी 90s का दौर मिस करते हैं, है न? वो ऐसा दौर था, जब ज़िंदगी आज के समय से कई गुना आसान थी और काफ़ी मज़ेदार भी थी. बिना स्मार्टफ़ोन और हाई-स्पीड इंटरनेट की उस वक्त की दुनिया में यादों की स्टोरेज डिवाइस बस हमारा दिमाग़ था. हालांकि, अब काफ़ी कुछ बदल चुका है. लेकिन एक चीज़ जो हमेशा से स्थिर रही, वो थीं फ़िल्में और ख़ूब सारा एंटरटेनमेंट.

काफ़ी लोग इस बात से सहमत होंगे कि 90 का दशक फ़िल्मों और टीवी के लिए गोल्डन समय था. क्या आपको वो अमेज़िंग फ़िल्में याद हैं, जो अपने बचपन में देखी थीं? याद करने पर सिर्फ़ उनके लीड स्टार्स की छवि ही दिमाग में चक्कर लगाएगी. लेकिन कुछ उनके सपोर्टिंग एक्टर्स भी थे, जिन्होंने काफ़ी उम्दा काम किया था. 

thecinemaholic

तो ये रही उन आइकॉनिक सपोर्टिंग एक्टर्स की लिस्ट, जिन्होंने हमारा बचपन Awesome बना दिया था.

1. लक्ष्मीकांत बेर्डे

मुख्य रूप से एक मराठी एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मेरे सपनों की रानी’, ‘आरज़ू’, ‘100 डेज़’, ‘आरज़ू’, ‘नारी‘ समेत कई फ़िल्मों में काम किया है. क्या आप जानते हैं उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी ‘मराठी साहित्य संघ‘ से बतौर कर्मचारी अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की राह पकड़ी. साल 2005 में 50 की उम्र में किडनी की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था. 

asianage

2. कादर ख़ान  

80s और 90s के आइकॉनिक समय में हमने उन्हें पिता, पति और अंकल के किरदारों में ख़ूब प्यार दिया है. ये वो दौर था, जब उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर राज किया और अपनी सभी फ़िल्मों में एक यूनिक फ़्लेवर जोड़ दिया था. कादर ख़ान ने ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’, ‘आंखें’, ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’ जैसी कई फ़िल्मों में विविध कैरेक्टर प्ले किए हैं. उन्होंने 81 की उम्र में साल 2018 में गंभीर बीमारी से जूझते हुए अपनी अंतिम सांस ली थी. (सपोर्टिंग एक्टर्स)

scroll

3. रजत बेदी

रजत बेदी ने ज़्यादातर उस विलेन का किरदार निभाया, जो फ़िल्म की हीरोइन के पीछे रहता था. ‘जानी दुश्मन‘ से लेकर ‘कोई मिल गया‘ और ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी‘ तक, उन्होंने कई फ़िल्मों से ऑडियंस के ऊपर गहरी छाप छोड़ी है. क्या आपको पता है कि अब वो बिज़नेस करने के लिए कनाडा के वैंकूवर शिफ्ट हो चुके हैं?

indiatimes

ये भी पढ़ें: दिनेश हिंगू: वो कॉमेडियन जिसकी हंसी देखकर फ़ैन्स हो जाते थे लोट-पोट, जानिए कहां हैं वो आजकल?

4. दीपक तिजोरी

90 के दशक में दीपक तिजोरी ने अक्षय कुमार, शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ान जैसे एक्टर्स का सपोर्टिंग रोल निभाया है. उनके उल्लेखनीय कामों में ‘खिलाड़ी’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘ग़ुलाम’, ‘आशिक़ी‘ और कई सारी फ़िल्में शामिल हैं.

pinterest

5. गुड्डी मारुति

गुड्डी मारुति ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मात्र 10 साल की उम्र में अपना करियर फ़िल्म ‘जान हाज़िर है‘ से शुरू किया था. उन्होंने क़रीब 100 फ़िल्मों में काम किया है, जिसमें ‘आशिक़ आवारा’, ‘खिलाड़ी’, ‘शोला और शबनम’, ‘दूल्हे राजा‘ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. उन्हें आख़िरी बार फ़िल्म ‘क़ामयाब’ में देखा गया था. (सपोर्टिंग एक्टर्स)

rediff

6. रज़ाक ख़ान 

आपको ‘बादशाह’ फ़िल्म में ‘मणिकचंद’, ‘अखियों से गोली मारे’ में ‘टक्कर पहलवान’, ‘हेलो ब्रदर’ में ‘निंजा चाचा’ और ‘हंगामा’ में ‘बाबू बिसलेरी’ याद हैं? दुर्भाग्यवश रज़ाक ख़ान अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार अभी तक हमें एंटरटेन करते हैं. उनकी हार्ट अटैक से 65 की उम्र में मौत हो गई थी.

republicworld

7. हरीश पटेल

फ़िल्म ‘गुंडा’ में ‘इबु हटेला’ का किरदार निभाने वाले हरीश पटेल क्या आपको याद हैं? उन्होंने ज़्यादातर निगेटिव रोल्स निभाए हैं और बचपन में हम सभी उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं किया करते थे. फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया‘ में वो दुकानदार जो अनाथ बच्चों को खाना नहीं दिया करता था. जी हां, वहीं हैं हरीश पटेल. जानना चाहते हो वो आजकल क्या कर रहे हैं? वो अब हॉलीवुड मूवीज़ में छोटे-छोटे रोल्स किया करते हैं. आख़िरी बार वो मार्वल की मूवी ‘Eternals‘ में नज़र आए थे.

imdb

8. शशि किरण

क़रीब 4 दशक के अपने करियर में शशि किरण ने कई रोल निभाए हैं. वो ज़्यादातर कॉमेडी रोल्स के लिए ‘जुड़वा’, ‘यस बॉस’, ‘बागबान’, ‘पार्टनर‘ जैसी फ़िल्मों में कास्ट किए गए थे. (सपोर्टिंग एक्टर्स)

urbanasian

ये भी पढ़ें: 80s और 90s के दशक के ये 8 बाल कलाकार, आज हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार

9. जावेद ख़ान अमरोही

जावेद ख़ान अमरोही अपने करियर में अब तक 150 फ़िल्मों में काम कर चुके हैं और हमें पक्का यकीन है कि काफ़ी लोगों को उनका असली नाम नहीं पता होगा. उनके बेस्ट कामों में ‘लगान’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘चक दे इंडिया’, ‘फ़िर हेराफ़ेरी‘ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. 

indiatimes

10. विजू खोटे

फ़िल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में ‘रॉबर्ट्स’ हो, ‘शोले’ का ‘कालिया’ हो, ‘गोलमाल 3’ का ‘शंबू’ हो या ‘ज़बान संभालके’ का ‘विट्टल बापूराव पटेल’ हो, विजू खोटे ने अपने हर एक रोल को परफेक्शन से निभाया है. एक्टर जिसने क़रीब 450 फ़िल्मों में काम किया है, वो अब दुर्भाग्यवश हमारे बीच नहीं हैं. 77 की उम्र में कई अंगों के फेल होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी.

jagranjosh

11. दिनेश हिंगू

दिनेश हिंगू के द्वारा निभाए गए फ़िल्मों में सभी आइकॉनिक कैरेक्टर्स में से लोगों का सबसे फ़ेवरेट फ़िल्म ‘हेराफ़ेरी‘ का ‘झींगा‘ क़िरदार है. दिनेश हिंगू ने अपने 5 दशक के करियर में 400 फ़िल्मों में काम किया है. इसमें ‘कुली नंबर 1′, ‘बाज़ीगर’, ‘बादशाह’, ‘हम साथ साथ हैं‘ प्रमुख़ हैं. उनकी यूनिक हंसी और पारसी बोली अपने समय के सबसे बेस्ट कॉमिक एक्टर्स में से एक बनाती है.  

whosdatedwho

इन सपोर्टिंग एक्टर्स ने लीड किरदार न निभाते हुए भी लोगों के दिलों में अपनी जगह अमर कर ली है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल