आज के दौर के वो 12 गाने जिनके बजते ही, डांस स्टेप्स पहले याद आते हैं, लिरिक्स बाद में

Kratika Nigam

Bollywood Dance Step: बॉलीवुड गानों का जादू कुछ ऐसा है कि उनके लिरिक्स भले ही न याद रहें, लेकिन स्टेप्स ज़रूर याद रहते हैं. माधुरी दीक्षित के दौर में ‘चने के खेत’, ‘चोली के पीछे’, ‘मेरा पिया घर आया’ और ‘किसी डिस्को में जाएं’ सहित कई और भी ऐसे गाने थे, जिनका म्यूज़िक बजते ही कदम स्टेप्स ख़ुद-ब-ख़ुद करने लगते थे. पहले के समय में सिर्फ़ टीवी था फिर भी लोगों को स्टेप्स इतना याद थे. आज के दौर में Instagram Reel और Youtube ऐसे माध्यम बन गए हैं कि गाने तो गाने उनके स्टेप्स (Bollywood Dance Step) ऐसे याद होते हैं कि नींद में भी न भूलें.

आजकल रील पर ‘काचा बादाम’ और ‘ढोलीड़ा’ के स्टेप्स आग की तरह फैल रहे हैं. Instagram खोलते ही सबसे पहले इन्हीं दोनों गानों के दर्शन होते हैं. आज इस लिस्ट में कुछ ऐसे ही गाने हैं, जिनके स्टेप्स (Bollywood Dance Step) नॉन डांसर भी डांसर की तरह कर रहे  हैं.

ये भी पढ़ें: 90’s के वो 15 हिट गाने, जो आज भी अगर किसी पार्टी में बज जाएं तो लोग नाचे बिना रहतर नहीं पाते हैं

Bollywood Dance Step

1. ढोलीड़ा, गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)

नवरात्रि के लिए बेस्ट सॉन्ग मिल गया. बाकी आजकल रील पर तो गंगूबाई ही चल रही हैं.

2. श्रीवल्ली, पुष्पा: द राइज़ (Pushpa: The Rise)

पुष्पा का श्रीवल्ली तो बच्चे से लेकर बुज़र्गों तक ने किया है. चप्पल उतारने को सबने कॉपी करने की भरपूर कोशिश की है और अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: डांस करने के लिए डांस आना ज़रूरी नहीं है! Presenting बॉलीवुड के 9 डांसर्स और उनके तबलातोड़ मूव्स
3. सामी, सामी, पुष्पा: द राइज़ (Pushpa: The Rise)

सुबह, शाम और रात सब सामी, सामी ही कर रहे हैं.

4. काचा बादाम, भुबन बदयाकर (Bhuban Badyakar)

‘काचा बादाम-काचा बादाम’ ये वो गाना है जिसने एक मूंगफली बेचने वाले Bhuban Badyakar को रातों-रात स्टार बना दिया. इसके स्टेप्स के बारे में कुछ बताने की ज़रूरत तो नहीं है कितने लोग तो इसे पढ़ते-पढ़ते भी स्टेप कर रहे होंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=58CNG2IBnvw

5. ऊ बोलेगा या उ उ बोलेगा, पुष्पा: द राइज़ (Pushpa: The Rise)

इस गाने में तो अल्लू अर्जुन और समांथा ने ग़ज़ब का डांस किया है. इसके हिंदी वर्जन ने आग लगा दी है.

6. चुरा के दिल मेरा 2.0, हंगामा 2 (Hungama 2)

ये गाना 90 के दशक में आया था उसे ही हम भूल नहीं पाए थे इसके 2.0 वर्जन ने 90 के दशक के बच्चों की यादें ताज़ा कर दी थीं. बात अच्छी ये थी कि स्टेप नहीं बदला.

7. डूब गई में तुझमें, ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali)

ध्वनि भानुशाली के इस गाने को Instagram Reel ने ताबड़तोड़ सफलता दिला दी.

8. चकाचक, अतरंगी रे (Atrangi Re)

अतरंगी रे का चकाचक, वाकई चकाचक गाना है.

9. लुट गए, इमरान हाशमी और युक्ती

रियर स्टोरी पर बेस्ड ये सॉन्ग ख़ूब पसंद किया गया. इसके स्टेप भी उतने ही पसंद किए गए. बहुत सी दुल्हन ने तो इसे अपना इंट्री सॉन्ग भी बना लिया है.

10. नदियों पार, रूही (Roohi)

रील पर ये सॉन्ग भी ख़ूब चला था

11. परम सुंदरी, मिमी (Mimi)

परम सुंदरी के स्टेप परम बेस्ट थे.

12. टिप टिप बरसा पानी, सूर्यवंशी (Sooryavanshi)

बारिश में पीला साड़ी में भीगती रवीना हो या कैटरीना ये गाने हमेशा से हिट रहेगा.

आपका फ़ेवरेट स्टेप कौन सा है?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल