भाई-बहन एक दूसरे को अपनी जायदाद दे देंगे मगर मोबाइल का चार्जर नहीं देंगे.
क़सम से ये रिश्ता है ही अजीब और प्यारा सा. पास है तो एक-दूसरे की नाक में दम और दूर हैं तो सारा प्यार निकल आता है.
दोनों की यही नोक-झोंक हम सबको इतनी रिलेटेबल लगती है की इंटरनेट पर ऐसी वीडिओज़ की बाढ़ आ रखी है.
कई ऐसे भी कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो अपने भाई-बहनों के साथ वीडियोज़ बना कर लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. तो यदि अपने भाई-बहन को परेशान करने से फ़ुरसत मिल गई हो तो थोड़ा प्यार इन भाई-बहनों पर भी लुटा दो.