बॉलीवुड ने दिया धोख़ा! इन 13 फ़िल्म की झूठी लोकेशन बता शूटिंग की कहीं और

Ishi Kanodiya

अक्सर ऐसा होता है की जैसा हम फ़िल्मों में देखते हैं वो हक़ीक़त से कई दूर होता है. बॉलीवुड की लड़ाई, सच्चाई से दूर स्टोरी लाइन और एक्शन सीन्स तो है ही इसके अलावा जिन जगहों पर वो शूट करते हैं.  

फ़िल्मों की हसीन वादियां जिनको कश्मीर बोलकर दिखाया जाता है वो वास्तव में स्विट्ज़रलैंड में शूट की जाती है.(नहीं रोते, नहीं) ऐसी ही कुछ फिल्मों के असल शूट लोकेशंस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ताकि जोश में आकर आप उधर जाने का मूड न बना लें और फिर पछताएं. 

 1. ये जवानी है दीवानी  

dnaindia

फ़िल्म में नैना और बन्नी मनाली की एक ट्रेक पर जाती हैं. जहां बन्नी नैना को ‘मैं उड़ना चाहता हूं, गिरना चाहता हूं…’ बताता है वो दरअसल में गुलमर्ग है न की मनाली है.  

2. मैरी कॉम  

hollywoodreporter

बायोपिक में मैरी कॉम के घर को दिखाने वाले दृश्यों को मणिपुर में नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश में शूट किया गया है. 

3. कुछ कुछ होता है  

netflix

फ़िल्म में अंजलि और राहुल शिमला के जिस समर कैंप में मिलते हैं वो वास्तव में शिमला का नहीं बल्कि ऊटी में वेनलॉक डाउन का है. इतना ही राहुल अंजलि का St. Xaviers वाला कॉलेज मुंबई नहीं मॉरीशस विश्वविद्यालय का परिसर है.  

4. कभी ख़ुशी कभी ग़म  

google

कोई सेंस है इस बात का की रायचंद की मोहल्ले से भी बड़ी हवेली अपने चांदनी चौक में होगी. हवेली के बाहर का दृश्य Waddesdon Manor, लंदन में शूट किया गया था. रही चांदनी चौक की बात वो तो फ़िल्म सिटी में ही बना दिया गया था.  

5. वीर-ज़ारा 

bombayballoon

ज़ारा के घर की शूटिंग वास्तव में पटौदी महल और अमृतसर के खालसा कॉलेज में हुई थी. 

6. चेन्नई एक्सप्रेस  

bbc

इस फ़िल्म की ज़्यादातर शूटिंग चेन्नई में नहीं हुई थी. बल्कि, फ़िल्म के कुछ हिस्सों को वास्तव में पुणे के पास वाई में शूट किया गया था. 

7. फ़ना 

uniquenewsonline

बर्फ़ की सफ़ेद चादर से ढके फ़िल्म के हिस्से कश्मीर नहीं पोलैंड में शूट किए गए थे. 

8. हम दिल दे चुके सनम  

youtube

जिन दृश्यों में नंदिनी समीर को ख़ोज रही है, संजय लीला भंसाली की इस रोमांटिक-ड्रामा मूवी में बुडापेस्ट को इटली के रूप में प्रदर्शित किया. 

9. ग़दर: एक प्रेम कथा  

indiatimes

फ़िल्म में सनी देओल का हैंडपंप निकालने वाला सीन हर किसी को याद है. मगर इस सीन की शूटिंग और एक तरह से पूरी फ़िल्म ही लखनऊ में शूट की गई है. 

10. मोहब्बतें 

peepingmoon

परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन गुरुकुल के जिन नियमों के मीम आजतक बनते हैं वो कॉलेज भारत में नहीं बल्कि इसका शूट इंग्लैंड के Longleat House का है. 

11. दबंग  

nytimes

दबंग, जिसे उत्तर प्रदेश के लालगंज का लोकेशन दिखाया जा रहा था, वास्तव में पुणे के वाई में शूट किया गया था. कुछ हिस्सों को संयुक्त अरब अमीरात में भी शूट किया गया था. 

12. बजरंगी भाईजान 

variety

हालांकि फिल्म में मुन्नी पाकिस्तान के सुल्तानपुर की थी, लेकिन कश्मीर घाटी में सोनमर्ग और ज़ोजी ला जैसी जगहों पर दृश्यों को शूट किया गया था. 

13. स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 

euttaranchal

पहले खुशख़बरी, फ़िल्म में दिखाया गया कॉलेज वास्तव में भारतीय है. अब काम की बात, सेंट टेरेसा हाई स्कूल, देहरादून पर फ़िल्माया ये स्कूल वास्तव में देहरादून का वन अनुसंधान संस्थान है. फ़िल्म के कुछ दृश्यों को श्रीनगर और कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी शूट किया गया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”