Then & Now: इन फ़ोटोज़ में हैं वो 14 एक्ट्रेसेस जिन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीत देश का नाम रौशन किया

Kratika Nigam

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी ख़ूबसूरती के लोग कायल हैं. इन्होंने अपनी ख़ूबसूरती से बॉलीवुड में अपना परचम लहराया है. इन एक्ट्रेसेस ने अपनी ख़ूबसूरती के दम पर मिस इंडिया. मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जैसे ख़िताब भी अपने नाम किए और देश का गौरव बढ़ाया. 

आइए ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में जानते हैं, जिन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद ज़िंदगी में बहुत कुछ हासिल किया तो अब देख लीजिए उनमें तब में और अब में क्या फ़र्क़ आया है:

1. रीता फारिया (1966)

रीता फ़ारिया पॉवेल, मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय और एशियाई मूल की महिला हैं, वो पहली भारतीय मिस वर्ल्ड हैं, जो फ़िज़िशियन भी हैं.

2. ज़ीनत अमान (1970)

मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में दूसरी रनर अप रहीं ज़ीनत अमान 1970 में मिस एशिया पैसिफ़िक का ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं. ख़िताब जीने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में क़दम रखा और ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘धरम वीर’ और ‘क़ुर्बानी’ जैसी फ़िल्मों में काम किया, उन्हें बॉलीवुड की Diva कहा जाता है. 

3. मीनाक्षी शेषाद्री (1981)

अभिनेत्री, मॉडल और डांसर मीनाक्षी शेषाद्रि ने 1981 में 17 साल की उम्र में Eve की वीकली मिस इंडिया प्रतियोगिता जीती थी. मीनाक्षी ने फ़िल्म पेंटर बाबू से हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने तमिल और तेलुगु फ़िल्मों में भी काम किया है. अपने शानदार अभिनय के लिए मीनाक्षी ने कई अवॉर्ड भी जीते थे. 

4. जूही चावला (1984)

महज़ 17 साल की उम्र में जूही चावला ने 1984 में मिस इंडिया यूनिवर्स का ख़िताब जीता. इसके बाद जूही चावला ने फ़िल्म सल्तनत से फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखा. हिंदी फ़िल्मों के साथ-साथ उन्होंने बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फ़िल्मों में भी काम किया, वो दो फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. 

5. नम्रता शिरोडकर (1993

एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और मॉडल नम्रता शिरोडकर ने 1993 में फ़ेमिना मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया. इन्होंने फ़िल्म पूरब की लैला पश्चिम का छैला से अपना हिंदी फ़िल्मी करियर शुरू किया. इसके बाद कच्चे धागे, जब प्यार किसी से होता है, वास्तव, हेरा-फेरी और पुकार सहित कई फ़िल्मों में काम किया. इनकी आख़िरी फ़िल्म 2004 में रोक सको तो रोक लो थी. 

6. पूजा बत्रा (1993)

एक्ट्रेस और मॉडल पूजा बत्रा को 1993 में फ़ेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल के ताज से नवाज़ा गया. पूजा मिस एशिया पेसिफ़िक कॉन्टेस्ट की थर्ड रनर अप भी रह चुकी हैं. इन्होंने फ़िल्म विरासत से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. 

7. ऐश्वर्या राय बच्चन (1994)

ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1994 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था. इसके बाद इन्होंने फ़िल्म और प्यार हो गया से फ़िल्मी पर्दे पर दस्तक दी. इसके अलावा मणि रत्नम की फ़िल्म इरुवर से तमिल फ़िल्मों की शुरआत की. ऐश्वर्या फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड के साथ-साथ पद्मश्री अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं.

8. सुष्मिता सेन (1994)

1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया. सुष्मिता सेन ने फ़िल्म दस्तक से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में दस्तक दी. इसके बाद बीवी नं. 1, सिर्फ़ तुम, आंखें, मैं हूं न और मैंने प्यार क्यूूं किया जैसी फ़िल्मों में काम किया. सुष्मिता को बीवी नं. 1 के लिए बेस्ट सोपर्टिंग एक्ट्रेस के फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. इन्होंने हिंदी फ़िल्मों के साथ-साथ बंगाली और तमिल फ़िल्मों में भी काम किया है.

9. लारा दत्ता (2000)

एक्ट्रेस और मॉडल लारा दत्ता ने मिस इंटरकांटिनेंटल 1997 और मिस यूनिवर्स 2000 का ताज अपने नाम किया. लारा ने फ़िल्म अंदाज़ से हिंदी फ़िल्मों में डेब्यू कया. इन्होंने फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड जीते हैं.

10. प्रियंका चोपड़ा (2000)

एक्ट्रेस, सिंगर और प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था. भारत की Highest Paid और सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक प्रियंका चोपड़ा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फ़िल्म अंदाज़ से की थी. प्रियंका राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और 5 फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. इसके अलावा 2018 में निक जोनस से शादी करने के बाद वो प्रियंका चोपड़ा से प्रिंयका चोपड़ा जोनस हो चुकी हैं.

11. दीया मिर्ज़ा (2000)

एक्ट्रेस, मॉडल, सोशल एक्टिविसिट और प्रोड्यूसर दीया मिर्ज़ा ने 2000 में मिस एशिया पेसिफ़िक का ख़िताब जीता था. इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फ़िल्म रहना है तेरे दिल में से की. इसके बाद ‘दस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘संजू’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया.

12. नेहा धूपिया (2002)

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 2002 फ़ेमिना मिस इंडिया पेजेंट जीता. इन्होंने 2003 में फ़िल्म क़यामत: सिटी अंडर थ्रेट से फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. इसके अलावा इन्होंने पंजाबी, तेलुगु और मलयालम फ़िल्मों में भई काम किया.

13. तनुश्री दत्ता (2004)

एक्ट्रेस और मॉडल तनुश्री दत्ता ने 2004 में फ़िमिना मिस इंडिया यूनिवर्स के ख़िताब को अपने नाम किया. उसी साल, मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में वो बेस्ट दस फ़ाइनलिस्ट्स में से एक थीं. इन्होंने फ़िल्म चॉकलेट से हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद आशिक़ बनाया आपने, हॉर्न ओके प्लीज़, ढोल सहित कई फ़िल्मों में काम किया. 2018 में तनुश्री नान पाटेकर पर Metoo लगाने के लिए चर्चा में आईं. 

14. जैकलीन फ़र्नांडिस (2006)

एक्ट्रेस और मॉडल जैकलीन फ़र्नांडीज ने 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका प्रतियोगिता जीती. इसके बाद 2009 में उन्होंने बॉलीवुड में फ़िल्म अलादीन से डेब्यू किया और तब से हाउसफ़ुल सीरीज़, मर्डर सीरीज़, किक, ढिशूम, जुड़वा 2, रेस 3, साहो और ड्राइव जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”