आज संभल कर बोलने वाले ये 16 सितारे, कभी बेतुके बयानों की वजह से अपनी खूब खिल्ली उड़वा चुके हैं

Abhishek

आम आदमी कुछ भी बोलकर बच सकता है क्योंकि उसे जानने वाले कम होते हैं, लेकिन सितारों की ज़ुबान जैसे ही फिसलती है, उन्हें लोग घेर लेते हैं. सोशल मीडिया पर उनके फ़ैंस ही उन्हें ट्रॉल करने लगते हैं. वक़्त बदल गया है. अब बॉलीवुड में टिकने के लिए सिर्फ़ अच्छी एक्टिंग ही नहीं, ज़ुबान भी अच्छी होनी चाहिए. Fan Following जितनी तेज़ी से बढ़ती है, उससे ज़्यादा तेज़ी घटने भी लगती है.

ये हैं कुछ ऐसे बयान जब इन सितारों की ज़ुबान फिसली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी ख़ूब खिंचाई हुई.

बच्चन जी के बोल बचन

कितने महान हैं आप 

हां! आप की बात सही हो सकती है, आत्माओं से आपका गहरा रिश्ता है 

भाभी जी को पता है ये बात? 

आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी

नेशनल अवार्ड ही ले आओ भाई, हम मान लेंगे ग्रैमी लाये हो

ऐसे ख़ुलासे कौन करता है भाई?

जूही मैम! तुस्सी बहुत क्यूट हो 

सोनिया जी ने सुना क्या? 

इतनी बड़ी बात किसी ने बताई क्यों नहीं? 

आप तो रॉ से भी तेज़ निकलीं

आपकी भी बात सही है 

मैडम आप तो नस्लवादी निकलीं

ये बयान बेहद घटिया था 

हां! दर्शकों को भी अकसर यही लगता है 

ऐसा मज़ाक कौन करता है भाई?

अब भी कुछ कहना बचा है क्या? सारी कहानी तो ये ही लोग कह गए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”