डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर पिछले 2 महीनों से अपनी मां और दोनों जुड़वां बच्चों के साथ मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने आलीशान घर में समय बिता रहे हैं.
जब से लॉकडाउन लगा है तब से करण ने Lockdown with the Johars नाम की एक सीरीज़ शुरू की है जिसमें वो अपने बच्चों के साथ बिताए दिन को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं.
करण जौहर ने ये घर 2010 में ख़रीदा था और इस का इंटीरियर गौरी ख़ान द्वारा किया गया है. आइए, अब आपको लेकर चलते हैं करण के घर के अंदर.