इन 11 तस्वीरों के ज़रिये जानिए भारतीय सिनेमा की पहली कलर फ़िल्म ‘किसान कन्या’ बनने की पूरी कहानी

Maahi

First Colored Film of Indian Cinema: भारतीय सिनेमा इतिहास को 108 साल हो चुके हैं. 21वीं सदी में तकनीक की वजह से सिनेमा पूरी तरह से बदल चुका है. बॉलीवुड हर साल दुनिया में सबसे अधिक फ़िल्म बनाने के लिए जाना जाता है. इस मामले में बॉलीवुड ने हॉलीवुड को भी पछाड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- इन 15 तस्वीरों में देखिए भारतीय सिनेमा की पहली साउंड फ़िल्म ‘आलम आरा’ किस तरह से बनी थी

hindustantimes

3 मई 1913 को भारतीय सिनेमा की पहली मूक (साइलेंट) फ़ीचर फ़िल्म राजा हरिश्चन्द्र (Raja Harishchandra) रिलीज हुई थी. ये भारत की पहली फ़ीचर फ़िल्म थी. इसके 18 साल बाद 14 मार्च 1931 को भारतीय सिनेमा की पहली बोलती (साउंड) फ़िल्म आलम आरा (Alam Ara) रिलीज़ हुई थी. ये दोनों ही ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्में थीं. 6 साल बाद 8 जनवरी, 1937 को भारतीय सिनेमा की पहली ‘कलर’ फ़िल्म (First Colored Film of Indian Cinema) किसान कन्या (Kisan Kanya) रिलीज़ हुई. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

tallengestore

चलिए आज इन 11 तस्वीरों के ज़रिए आप भारत की पहली कलर फ़िल्म के बनने की कहानी भी जान लीजिये-

1- ये फ़िल्म 8 जनवरी, 1937 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली भारतीय सिनेमा की पहली ‘कलर’ फ़िल्म थी.   

cinestaan

2- ये फ़िल्म किसानों की दशा पर आधारित थी. इसमें ज़मींदारों द्वारा किसानों पर होने वाले अत्याचार को बख़ूबी से दिखाया गया था.  

wikipedia

3- ग़रीबी, शोषणव भुखमरी को पेश करती इस फ़िल्म ने कर्ज में डूबे किसान की आत्महत्या से जुड़े मुद्दों को बख़ूबी उठाया था.

dailymotion

4- इस फ़िल्म को अर्देशर ईरानी ने प्रोड्यूस किया था, जबकि इसका निर्देशन मोती बी. गिडवानी ने किया था. 

dastaan

5- इस फ़िल्म में ग़ुलाम मोहम्मद, पद्मादेवी, ज़िल्लो, निस्सार, सैयद अहमद और घनी घनी मुख्‍य भूमिकाओं में नज़र आये थे.

zeenews

7- किसान कन्या (Kisan Kanya) फ़िल्म की कहानी और डायलॉग मशहूर राइटर ‘सहादत हसन मंटो’ ने लिखे थे.

jagran

ये भी पढ़ें- इन 15 तस्वीरों के ज़रिये देख लीजिये भारत की पहली हिंदी फ़ीचर फ़िल्म किस तरह से बनी थी

7- मंटो की कहानियों को समाज का एक वर्ग अश्लील व फूहड़ मानता था. उनकी इस छवि के कारण कई लोगों ने फ़िल्म का विरोध भी किया था.

flickr

8- इस फ़िल्म का संगीत राम गोपाल पाण्डेय ने दिया था. इसके सभी गानों को Gramophone पर रिलीज़ किया गया था. 

flickr

9- इस फ़िल्म में कुल 10 गाने थे, जिन्हें फ़िल्म के कलाकार पद्मादेवी, ज़िल्लो, निस्सार, गुलशन सूफ़ी और शाह अली ने गाये थे.

flickr

10- 2 घंटे 17 मिनट लंबी इस फ़िल्म को कलरफ़ुल बनाने के लिए Cine Color Process तकनीक का इस्तेमाल किया गया था.

flickr

11- फ़िल्म के एक सीन में घाघरा-चोली पहने अभिनेत्री के पेट का कुछ हिस्सा दिखाई देता है. इस सीन को लेकर ‘सेंसर बोर्ड’ में विवाद भी हुआ था.

jagran

इंडियन सिनेमा से जुड़ी हमारी ये कोशिश आपको कैसी लगी?

ये भी पढ़ें: प्यासा: भारतीय सिनेमा की वो क्लासिक फ़िल्म जिसके बनने की रियल कहानी आपको इमोशनल कर देगी

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”