फ़िल्म बनाना कोई आसन काम नहीं है. एक शॉट लेने में कई बार सैकड़ों रीटेक लेने पड़ते हैं. टेक्निकल टीम छोटी-छोटी ग़लतियों पर भी बहुत बारीक़ नज़र रखती है. इन सबके बावज़ूद भी किसी न किसी सीन में, कुछ बड़ी ग़लतियां हो जाती हैं, जिनका पता फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद लगता है.
इन बॉलीवुड मूवीज़ की उन ग़लतियों का हम ज़िक्र करेंगे जिन्हें आप नहीं पकड़ पाए.
1. रांझणा
इस सीन को ध्यान से देखिए. कहां कमी नज़र आ रही है. दरअसल इस सीन में ट्रेन के विंडो के पास स्विच बोर्ड पुराने ज़माने वाला लगा होता है, जैसे ही धनुष इस सीन में आते हैं स्विच बोर्ड मॉडर्न ज़माने वाला लग जाता है.
2. रब ने बना दी जोड़ी
इस फ़िल्म को देखने के बाद ही पता चला कि मूंछ कटवा लेने से शक़्लें भी बदल जाती हैं. कोई और भले ही पहचान जाए लेकिन पत्नी तो बिलकुल भी नहीं पहचान सकेगी.अब अगर आपकी पत्नी आपको बिलकुल भी भाव न दे रही हो, तो एक बार मूंछ हटवा कर देखना शायद काम बन जाए.
3. भाग मिल्खा भाग
मोबाइल क्रांति तो मिल्खा सिंह से भी तेज़ भागकर मिल्खा सिंह के गांव में पहुंच गई. 1960 में जब दुनिया भर में कहीं मोबाइल का अता-पता नहीं था, तब भी मिल्खा सिंह के गांव में मोबाइल टावर लग गया था. इस गाने में तो साफ़ नज़र आ रहा है.
4. ये जवानी है दीवानी
इस सीन में बनी, नैना से क़िताब मांगता है, लेकिन अगले ही सीन में वो क़िताब नैना के हाथ में अपने आप पहुंच जाती है.
5. प्यार का पंचनामा
इस फ़िल्म में तीनों दोस्त आते हैं बाइक से, मगर जाते हैं हंटर जीप से. इसका भी लॉजिक समझ में आने वाला नहीं था.
6. बैंग बैंग
रितिक फ़िल्म की शुरुआत में कैटरीना से मिलते ही घायल हो जाते हैं. भागते-गिरते रितिक के पैर में चोट भी लग जाती है. लेकिन अगले ही पल गाने वाले सीन में रितिक, माइकल जैक्सन को भी अपने डांस से मात देने लगते हैं. ये बात तो प्रैक्टिकल ज़रा भी नहीं लगती.
7. किक
इस एक्शन सीन में रणदीप की कार का बुरी तरह एक्सीडेंट हो जाता है. कार की डोर बाहर की ओर गिर जाती है, लेकिन अगले ही पल फिर कार के साथ डोर दिखता है.
8. शोले
बॉलीवुड की इस ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर फ़िल्म में भी बड़ी ग़लती हुई थी. ठाकुर साहब के हाथ तो गब्बर कब के काट चुका था, लेकिन इस सीन में ठाकुर साहब के हाथ तो साफ़ दिख रहे हैं.
9. हैदर
हैदर फ़िल्म की स्टोरी नब्बे के दशक को ध्यान में रख कर लिखी गई थी. लेकिन इस सीन में एक मोबाइल टावर दिख रहा है. तब वहां मोबाइल की पहुंच बिलकुल भी नहीं थी. डायरेक्टर से इस सीन को फ़िल्माने में भारी चूक हो गई.
10. हे बेबी!
एक सीन में अक्षय अपनी बच्ची के लिए खाना लेने मॉल जाते हैं. उनके पीछे खड़ी औरत की गोद वाली बच्ची के कपड़े बार-बार बदल रहे थे.
11. बदलापुर
एक सीन में वरुण धवन इस जगह वाइन खींच कर मारते हैं, जिसकी वजह से दीवार पर निशान पड़ जाता है. अगले ही सेकेण्ड वो निशान ग़ायब भी हो जाता है.
12. रा वन
शाहरुख़ इस फ़िल्म में क्रिश्चियन होते हैं. उनकी मौत के बाद उन्हें ताबूत में दफ़्न कर दिया जाता है. अगले सीन में दिखता है कि करीना उनकी अस्थियां नदी में विसर्जित करती हैं. इसके पीछे का तर्क समझ में बिलकुल भी नहीं आया.
13. धूम 3
मिस्टर परफ़ेक्ट के लाख चाहने के बाद भी इस फ़िल्म के ‘कमली’ गाने में बड़ी चूक हो गई. इस गाने में कैटरीन का हैरतअंगेज़ डांस देखकर भले ही आप दांतों तले उंगलियां दबा लें, लेकिन इस गाने को शूट करते वक़्त सैकड़ों बार रीटेक लिए गए हैं. इसी चक्कर में शुरुआती स्टेप में कैटरीना, बिना लैगिंग के दिख रही हैं लेकिन अगले ही स्टेप में उन्होंने लैगिंग पहनी है.
14. बेबी
अक्षय कुमार इस फ़िल्म में वसीम खान को अरेस्ट करने नेपाल लैंडक्रूज़र से जाते हैं. जब वे उसे अरेस्ट कर के निकलते हैं, तो गाड़ी का स्टीकर बदल जाता है.
15. दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे.
फ़िल्म के क्लाइमेक्स में राज को सिमरन के डैड थप्पड़ मार कर अपने घर से भगा देते हैं. जब राज स्टेशन पर पहुंचता है, तो कुलजीत और उसके दोस्त राज की ठुकाई करते हैं. सीन कुछ याद आया? नहीं तो याद कर लीजिये. जिस स्टेशन पर मूवी का क्लाइमेक्स शूट किया गया है, उस स्टेशन का नाम आपटा है, जो मुंबई के पास है. पंजाब से लगभग 1700 किलोमीटर दूर. मुंबई को पंजाब से मिलाने का काम बस यश चोपड़ा ही कर सकते थे.
इन फ़िल्मों के इन सींस को देखने के बाद लगता है कि ग़लतियां सबसे होती हैं, भले ही उन्हें सुधारने के लिए लाखों लोगों की टीम क्यों न लगी हो.