सस्पेंस और ड्रामा से भरी अनुराग कश्यप की फ़िल्म ‘चोक्ड: पैसा बोलता है’ जिसका कई लोगों को था बेसब्री से दीदार वो आख़िरकार हो चुकी है नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़.
अनुराग कश्यप का नाम जुड़ते ही फ़िल्म से लोगों को ख़ासा उम्मीदें होने लगती हैं. चोक्ड की कहानी नोटबंदी के समय की है और बताया जा रहा था कि फ़िल्म आपको स्क्रीन से चिपकने पर मजबूर कर देगी.
तो आइए, फ़िल्म देखने से पहले उन लोगों के ट्वीट्स पर एक नज़र डाल लेते हैं जिन्होंने इसे देख लिया है.
जिस-जिस ने फ़िल्म देख ली है, वो कमेंट कर बताओ न बॉस.