इस हफ़्ते बॉक्स ऑफ़िस पर संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ रिलीज़ हो चुकी है. फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. दर्शकों की ख़ुशी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर सिर्फ़ और सिर्फ़ इस फ़िल्म की ही चर्चा हो रही है. फ़िल्म देख चुके लोगों का तो यहां तक कहना है कि उन्होंने फ़िल्म में रणबीर कपूर को तो देखा ही नहीं, बस संजय दत्त ही दिख रहे थे. इसका मतलब ये कि रणबीर कपूर ने संजय दत्त के किरदार को बख़ूबी निभाया. एक एक्टर के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.
अगर आप भी इस फ़िल्म को देखने प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले सोशल मीडिया पर फ़िल्म से जुड़े ये ट्वीट्स ज़रूर देख लें-
इन ट्वीट्स को देखने के बाद यही लग रहा है इस फ़िल्म में इमोशन है, ट्रेजेडी है, मां-बेटे का प्यार है और बाप-बेटे की बॉन्डिंग है.