सलोनी गौर एक कंटेंट क्रिएटर हैं. छोटे छोटे वीडियो बना कर डिजिटल प्लेटफार्म में अपलोड करती हैं. सलोनी अलग अलग किरदार ख़ुद बनती हैं जैसे आदर्श बहू, कंगना रन-आउट, आंटी, नज़मा आपी और भी कई तरह के किरदार. सलोनी इन किरदारों से सब तक मज़ाकिया तरीक़े से पहुंचाती हैं.
नज़मा आपी बनी सलोनी लोगों को खूब पसंद आती हैं. नज़मा आपी का बोलने का तरीक़ा, किसी चीज़ को देखने का ढंग लोगों के दिल में अलग छाप छोड़ता है. आइये देखते हैं नज़मा आपी के ऐसे ही 15 वीडियोज़.