TV और फ़िल्मों की वो16 एक्ट्रेसेस जो अपने असली नाम से नहीं, बल्कि किरदार से पहचानी जाती हैं

Kratika Nigam

टीवी या फ़िल्मों में आने वाले कई स्टार ऐसे होते हैं, जिन्हें हम उनके नाम से नहीं, बल्कि उनके किरदार से जानते हैं. जैसे ही उसे किसी दूसरे प्रोग्राम या मूवी में देखते हैं तो हमें याद आ जाता है इसे तो उस फ़िल्म या नाटक में देखा था या ये तो सीरियल ना आना इस देस के लाडो की अम्मा जी है. इनका कैरेक्टर इतना दमदार होता है कि इनके नाम पर भारी पड़ जाता है. अगर कैरेक्टर के लिहाज़ से देखा जाए तो ये अच्छा भी है और उनकी पहचान के लिहाज़ से देखा जाए तो ये उनके लिए ख़राब है. 

ये रही उन अभिनेत्रियों (Actress) की लिस्ट जो इसी कैटेगरी में आती हैं, जो एक्टिंग के मामले में तो किसी से कम नहीं है, लेकिन अपने नाम से फिर भी नहीं जानी जाती हैं:

ये भी पढ़ें: टीवी के वो 10 सबसे बदक़िस्मत कैरेक्टर जिनकी क़िस्मत में सिर्फ़ दुख और दुख ही लिखा गया

1. शोमा आनंद (Shoma Anand)

शोमा आनंद ने 1990 में सीरियल हम पांच और शरारत में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता था. इन्होंने फ़िल्म हंगामा में भी अपने अभिनय से लोगों को ख़ूब हंसाया था. 90 के दशक की फ़िल्मों में तेज़ तर्रार बहू की भूमिका में भी शोमा आनंद को ख़ूब पसंद किया गया, लेकिन शायद कुछ ही लोग होंगे जो इन्हें असली नाम से जानते हों.

tellychakkar

2. मेघना मलिक (Meghna Malik)

टीवी सीरियल ‘ना आना इस देस लाडो’ में अम्माजी के रूप में प्रसिद्ध हुई एक्ट्रेस का नाम मेघना मलिक है. क्या आप इससे पहले जानते थे? इन्होंने तारे ज़मीन पर, चलते चलते, कुछ ना कहो जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है, लेकिन पहचान अम्मा जी के किरदार ने दिलाई,वो भी रील नाम को रियल नाम को नहीं.

toiimg

3. रोहिणी हत्तंगडी (Rohini Hattangadi)

कई फ़िल्मों और टेलीविज़न शो में ज़बरदस्त अभिनय करने वाली रोहिणी हत्तंगडी एक सफल हिंदी, गुजराती, मराठी और तेलुगु अभिनेत्री हैं, जिन्हें आपने ज़्यादातर फ़िल्मों में मां की भूमिका में देखा है. इन्हें सारांश, गांधी और अन्य फ़िल्मों में शानदार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.
 
ये भी पढ़ें: जानिये टीवी इंडस्ट्री की ये 8 चर्चित अभिनेत्रियां एक्टिंग को टाटा करने के बाद अब क्या कर रही हैं

filminformation

4. माया अलघ (Maya Alagh)

माया अलघ ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के के तौर पर की थी. इन्होंने कई टेलीविज़न शो के साथ-साथ उमराव जान, एलओसी कारगिल, कच्चे धागे, आईना जैसी कई अन्य फ़िल्मों में भी काम किया है. 1980 से 2006 तक माया अलघ ने पर्दे पर शानदार अभिनय किया उसके बाद से वो बड़े पर्दे से दूर हैं.

wikimedia

5. सीमा बिस्वास (Seema Biswas)

1994 में आई फ़िल्म बैंडिट क्वीन में फूलन देवी का किरदार निभाने वाली सीमा बिस्वास भला कौन भूल सकता है. इन्होंने विवाह और हाफ़ गर्लफ़्रेंड सहित कई फ़िल्मों में शानदार अभिनय किया है. लेकिन इन्हें भी इनके असली नाम से ज़्यादा किरदारों से पहचाना जाता है. 

wp

6. सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai)

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट करने वाली सुचित्रा पिल्लई ने अपने अभिनय से सबके दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. इन्होंने दिल चाहता है, लगा चुनरी में दाग़ और पेज 3 जैसी फ़िल्मों में काम किया है. 

superstarsbio

7. सुप्रिया कार्णिक (Supriya Karnik)

फ़िल्म वेलकम, मुझसे शादी करोगी, यादें और जिस देस में गंगा रहता है जैसी कई फ़िल्मों में काम करने वाली सुप्रिया कार्णिक अपने लुक के लिए जानी जाती हैं. इन्होंने हिंदी फ़िल्मों के साथ-साथ कुछ तेलुगु फ़िल्मों में भी काम किया है. 

blogspot

8. भारती अचरेकर (Bharti Achrekar)

मिसेज़ वागले का असली नाम शायद ही कोई जानता होगा. इन्होंने कई मराठी और हिंदी फ़िल्मों में भी काम किया है, जिसमें देसी बॉयज़, चश्में बद्दूर, कुली नंबर 1, पोस्टर बॉयज़ और अन्य फ़िल्में शामिल हैं. 

toiimg

9. सुहासिनी मुले (Suhasini Mulay)

बॉलीवुड, असम की फ़िल्में और मराठी फ़िल्मों में काम कर चुकीं सुहासिनी मुले को उनकी फ़िल्म हू तू तू में किए गए शानदार अभिनय से पहचान मिली. इसके अलावा, इन्होंने वाह! लाइफ़ हो तो ऐसी, पेज 3, नक्ष, प्रेम रतन धन पायो, हमराज़ और अन्य टेलीविजन शो जैसे देवों के देव महादेव, उड़ान, एवरेस्ट में काम किया है.

cinestaan

10. कुनिका (Kunika)

कुनिका एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री, निर्माता, प्रचारक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्हें उनके नेगेटिव किरदार से लोकप्रियता मिली. फ़िल्म हम साथ साथ हैं में ‘मुमू यानि रीमा लागू की दोस्त’ का किरदार भी काफ़ी सराहा गया था. इन्होंने ग़ुमराह, फ़गली, महाराज़ा, बेटा, राजा की आएगी बारात जैसी कई फ़िल्मों में नेगेटिव रोल निभाए हैं.

toiimg

11. प्रतिमा काज़मी (Pratima Kazmi)

प्रतिमा काज़मी, कई फ़िल्मों और धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं, लेकिन इनके नाम से हर कोई अनजान है. इन्हें इतिहास सीरियल में निभाए ख़बरी और उतरन में निभाए गए तपस्या की नानी क किरदार से ज़्यादा जाना जाता है. ये अभिनेत्री अपनी शानदार लाइन डिलीवरी प्रतिभा और धमाकेदार आवाज़ के लिए जानी जाती हैं. इन्होंने राज, ग़दर: एक प्रेम कथा, नो एंट्री, बदलापुर, दबंग 3, और अन्य फ़िल्मों में काम किया है. नेगेटिव रोल के लिए इन्हें  Star Screen Awards भी मिल चुका है.

wp

12. नीना कुलकर्णी (Neena Kulkarni)

नीना कुलकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में मराठी थिएटर के साथ-साथ कई फ़ैशन शो और मॉडलिंग से की थी. इन्होंने हंगामा, नायक, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, गुरु और अन्य फ़िल्मों में शानदार अबिनय किया है. इतना काम करने के बावजूद भी इन्हें इनके असल नाम के बजाय अपनी भूमिकाओं से जानी जाती हैं. 

toiimg

13. स्मिता जयकर (Smita Jaykar)

फ़िल्म हम दिल दे चुके सनम, देवदास और अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी में मां का किरदार निभाने वाली स्मिता जयकर ने मां के रोल में ख़ूब लोकप्रियता हासिल की. इन्होंने अकीरा, मिमी, यारियां, तेरे नाल लव हो गया, थैंक यू सहित कई फ़िल्मों में शानदार अभिनय किया है. 

becomeshakespeare

14. तनवी आज़मी (Tanvi Azmi)

1995 में आई फ़िल्म अकेले हम अकेले तुम में उनके शानदार काम के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड जीता था. इन्होंने डर, दुश्मन, ये जवानी है दीवानी और बाजीराव-मस्तानी जैसी फ़िल्मों में काम किया है. बाजीराव-मस्तानी में इनके किरदार को ख़ूब सराहा गया था. इसके बावजूद इनके असली नाम को आज भी वो पहचान नहीं मिली जो मिलनी चाहिए.

wikimedia

15. शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha)

हम दिल दे चुके सनम, दिल्ली 6, तलाश, मर्डर, दम लगा के हईशा और हाल ही में आई वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर में गुड्डू और बब्लू भइया की मम्मी को कौन नहीं जानता है? लेकिन इनका असली नाम अभी भी आधे से ज़्यादा लोगों को नहीं पता होगा. 

indianexpress

16. मीता वशिष्ठ (Mita Vashisht)

मीता वशिष्ठ को सीरियल कहानी घर-घर में निभाए तृष्णा के किरदार से पहचान मिली थी, फिर भी इनका असली नाम किसी को नहीं पता. इन्होंने ग़ुलाम, ताल, अलादीन, रहस्य और अन्य कई फ़िल्मों में काम किया है. 

toiimg

इनमें से कुछ अभिनेत्रियों ने तो अपने शानदार और दमदार अभिनय के चलते अवॉर्ड तक जीते हैं, लेकिन फिर भी इन्हें वो पहचान नहीं मिली जो इनके नाम को मिलनी चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल