रोनित आसरा: बड़े-बड़े सेलेब्स की कॉपी करके 16 साल की उम्र में ये बंदा स्टार बन गया है

Akanksha Tiwari

‘रसोड़े में कौन था’ 

आज कल सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल तक पर यही टॉपिक चल रहा है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक मीम और रैप सॉन्ग ख़ूब वायरल हुए. मतलब कोकिला बेन भी अपनी मिमिक्री देख कर हैरान हो गईं हैं. बात जब मिमिक्री की चले, तो भला हमारे सोशल मीडिया स्टार रोनित आसरा कैसे पीछे रहते. 

हमेशा की तरह इस बार भी रोनित फ़ैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल ख़रे उतरे और कोकिला बेन की शानदार नकल उतारी. कमाल की बात ये है कि महज़ 16 साल की उम्र में रोनित की कलाकारी क़ाबिले-ए-तारीफ़ है. 

वैसे ऐसा पहली दफ़ा नहीं है जब रोनित अपनी मिमिक को लेकर सुर्खियों में हैं. काफ़ी कम उम्र में रोनित एक्सप्रेशन एक्सपर्ट बन चुके हैं. वो अपने वीडियोज़ में सेलेब्स को इतनी बारीक़ी से कॉपी करते हैं कि देखने वाला भी हैरान रह जाता है. 

रोनित के बारे में बताने के लिये उनके ये लाजवाब वीडियोज़ ही काफ़ी हैं. 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8. 

9.

10.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”