इस साल इन 17 गानों पर जमकर बनी Reels, लोगों की क्रिएटिविटी रही सातवें आसमान पर

Abhilash

अपने देश में जून 2020 में Tiktok को बैन हुआ था. उसके बाद से Short Videos Apps की बाढ़ आ गयी. इसी क्रम में इंस्टाग्राम ने भी एक नया फ़ीचर निकाला जिसका नाम Reel था. रील कंटेंट बनाने वालों के बीच तेज़ी से पॉपुलर हुआ. इस साल भी हमें कई सारे ट्रेंडिंग गाने देखने को मिले. आइये देखते हैं कौन कौन से गानों में इस साल लोगों ने जमकर रील बनायी.

Trending Instagram Reels in India 2021

1. राता लंबिया लंबिया रे

ये गाना हाल में ट्रेंडिंग में आया. ये गाना इतना ज़्यादा वायरल हुआ कि कुछ दिनों पहले एक अफ़्रीकन भाई-बहन इस गाने पर गाने पर लिप्सिंग करते नज़र आये थे. 

2. बचपन का प्यार

छत्तीसगढ़ के सहदेव ने अपने अंदाज़ में ‘बचपन का प्यार’ गाया जो इतना ज़्यादा वायरल हो गया कि बादशाह ने इसका Remix गाना तैयार कर दिया. इस गाने पर लोगों ने जमकर डांस किया और वीडियोज़ बनाये.

3. सखियां 2.0

इस साल सिंगर Maninder Buttar का गाना सखियां 2.0 रिलीज़ हुआ. अपने Catchy अंदाज़ के चलते ये गाना जल्द ही सबकी ज़बान पर चढ़ गया. इस पर भी लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई और ख़ूब Reel बनाई.

4. Lazy Lad 

फ़िल्म Ghanchakkar का गाना भी इस साल चर्चे में रहा. इस पर भी लोगों ने जमकर Reels बनाई. पुराने गाने का Trend करना भी इस साल की सबसे अच्छी चीजों में रहा.

5. ज़ालिमा कोका कोला 

July 2021 में T-Series ने ज़ालिमा कोका कोला नाम का गाना लॉन्च किया. श्रेया घोषाल के गाये इस गाने को YouTube में अब तक 123 मिलियन बार से भी ज़्यादा देखा जा चुका है. इस पर भी लोगों ने रील बनायी.

6. सजना है मुझे – Remix 

आशा भोसले केगाये हुए इस गाने का रीमिक्स भी ट्रेंडिंग में रहा. इस गाने में अब तक 6 लाख से भी ज़्यादा लोग रील बना चुके हैं.

7. बिजली बिजली 

हार्डी संधू का ये गाना अभी वायरल है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस गाने पर अब तक 14 लाख से भी ज़्यादा बार रील बनायीं जा चुकी है.

8. गलिया पे बलिया X एक बार 

 इस बार रीमिक्स गाने बहुत ट्रेंडिंग में रहे. ‘गलिया पे बलिया’ और ‘एक बार’ को मिलाकर बनायी गयी धुन पर लोगों ने जमकर रील बनायीं.

9. Brown Munde

AP Dhillon के इस गाने ने देश ही नहीं, विदेश में भी तहलका मचा दिया था.

10. The Assignment

अक्टूबर 2021 में अमेरिकी रैपर Tay Money ने अपना गाना लॉन्च किया. अपनी मज़ेदार Lyrics और Music मज़ेदार था इसलिए लोगों की ज़बान पर चढ़ गया. जल्द ही इसपर Tik Tok और Reels बनने लगीं.

11. बन्ना रे

इस साल ‘बन्ना रे’ भी ट्रेंडिंग में रहा लेकिन एक लॉकस्क्रीन फ़िल्टर के साथ. इस रील पर लोग बिना हिले Video बनाते और Beat आने पर हिलते.

12. बारिश की जाए 

B Praak का ये गाना लोगों ने बहुत गुनगुनाया. इस गाने की दीवानगी का आलम आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक इस गाने पर 2.4 Million Reels बनायी जा चुकी हैं.

13. लुट गए

“आंख उट्ठी, मोहब्बत ने अंगड़ाई ली….” ये लाइन्स आपने कहीं ना कहीं ज़रूर सुनी होंगी. इस साल ये गाना शादी-बारात, संगीत हर जगह बजा तो Instagram कैसे पीछे रहता. इस साल इस गाने पर भी खूब Reels बनायी गयीं.

14. जाने वो कैसे लोग थे

1957 में आयी फ़िल्म प्यासा के इस गाने पर भी लोगों ने जमकर वीडियो बनाये. 

15. सूना सफ़र पर प्रेम नगर है

इस गाने पर लोगों ने अपने Travel के जमकर Videos बनाये. लोग इस गाने को अपने Travel Vlog के Background की तरह इस्तेमाल कर रहे थे.

16. Runaway

सिंगर AURORA का गाना Runaway भी इस साल देश विदेश में बहुत चला. आप अगर सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं तो आपने ये गाना ज़रूर सुना होगा.

17. तेरी भाभी 

फ़िल्म Coolie No.1 के गाने ‘तेरी भाभी’ पर भी लोगों ने ख़ूब क्रिएटिविटी दिखाई और बहुत सारी रील बनायी, 

आपको ये भी पसंद आएगा
Instagram पर ‘Makeba’ गाने पर Reels बनाकर Likes बटोरने वालों इस गाने का मतलब भी पता है?
शेख़ ख़ुशी: भारत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल जिसने लोगों के ताने सुने, भीख़ मांगी पर हार नहीं मानी
सोशल मीडिया पर शेयर हुई शाहरुख़-गौरी की Throwback Pic, फ़ैंस लुटा रहे प्यार
Animal lover कहने वाली Insta Influencer ने कुत्ते को मारी लात, फिर मांगी माफ़ी. जानें पूरा मामला
ये हैं Instagram के 10 सबसे महंगे Influencer, एक पोस्ट का करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं
रणवीर सिंह से इतने Inspire हो गए Nakuul Mehta कि Photoshop करके बना लीं Nudes