Bollywood Stars on Stamps. एक ज़माना था जब डाक टिकट (Postal Stamps), चिट्ठियों (Letters), पोस्ट कार्ड (Post Card), इन लैंड लेटर (In land Letter) का बहुत महत्त्व था. लोक एक-दूसरे को ख़त ही लिखते हैं. ख़त या पोस्ट कार्ड या इनलैंड लेटर तय पते पर पहुंचे ये सुनिश्चित करता था सही-सही लिखा पता और डाक टिकट. फ़ोन की सुविधा न होने की वजह से चिट्ठियां ही एक सहारा थीं. किसी को सम्मान देने के लिये उस शख़्स का चेहरा और नाम डाक टिकट पर छपवाया जाता. नेता (Politicians), सामाजिक कार्यकर्ता (Social Activist), ऐतिहासिक शख़्सियतों (Historical Figures) के साथ ही फ़िल्मी सितारों (Movie Stars) के नाम पर भी डाक टिकट जारी किये गये.
कुछ फ़िल्मी दुनिया के सितारे जिनके नाम पर डाक टिकट जारी किये गये-