रिलीज़ हुआ ‘1962: The War In The Hills’ का टीज़र, 125 जवान 3000 चीनियों से लोहा लेते दिखे

J P Gupta

DisneyPlus Hotstar की अपकमिंग वेब सीरीज़ 1962 में हुई इंडो-चाइना वार पर आधारित होगी. इसका नाम है 1962: The War In The Hills, जिसमें अभय देओल लीड रोल में नज़र आएंगे. इसका टीज़र रिलीज़ हो चुका है.

1962: The War In The Hills का टीज़र 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज़ किया गया. इसे रिलीज़ करते हुए एक्टर अभय देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा-‘हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए जो बहादुर लड़ते हैं, उन्हें सलाम करने के लिए आज से बेहतर मौक़ा क्या हो सकता है. हॉटस्टार स्पेशल्स 1962: The War In The Hills का फ़र्स्ट लुक हाज़िर है.’

ये इस वेब सीरीज़ का फ़र्स्ट लुक कम टीज़र है. इसकी शुरुआत होती है आए दिन चीन और भारत की सेना बीच होती झड़प की ख़बरों से. इसके बाद लिखा आता है कि इसकी शुरूआत कहां से हुई थी.

फिर दिखाया जाता है 1962 का वो हिल एरिया जहां से भारत-चीन के युद्ध की शुरुआत हुई थी. इसके टीज़र में चीन की सेना से लोहा लेते पहले 125 जवानों को लीड करते मेजर(अभय देओल) को दिखाया गया है.

ये वेब सीरीज़ महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट की है. ये 26 फ़रवरी से DisneyPlus Hotstar पर रिलीज़ होगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”