1.48 करोड़ के बजट में ये बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बनी, बताएं इस 80s की मूवी का नाम 

Nikita Panwar

A Low-Budget Film That Got Superhit In 1980s: हिंदी सिनेमा में तहलका मचाने साउथ से आए इस एक्टर का कोई सिनेमाई बैकग्राउंड नहीं था. लेकिन तब भी इस एक्टर ने एक ऐसी फ़िल्म में काम किया, जिसके गाने लोगों की ज़ुबान पर आज भी है. इस एक्टर ने 1980s में एक ऐसी फ़िल्म में काम किया, जिसके बाद उस एक्टर की काया पलट गई. रातों रात वो एक्टर सुपरहिट हो गया. न सिर्फ़ भारत बल्कि विदेश में इस एक्टर की फ़िल्म छा गई. केवल 1.48 करोड़ में बनी इस फ़िल्म ने 80s में 100 करोड़ रूपये कमाए थे. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं उस एक्टर और फ़िल्म का नाम.

ये भी पढ़ें: बताइये इस फ़िल्म का नाम, चंबल की घाटी में हुई इसकी शूटिंग… 7 करोड़ के बजट में की 38 करोड़ कमाई 

जानिए बॉलीवुड की उस फिल्म का नाम जिसने सबसे पहले कमाए थे 100 करोड़ रुपये-

1982 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया. इस फ़िल्म की कहानी और गाने लोगों को बहुत पसंद आए. ये फ़िल्म न सिर्फ भारत बल्कि रूस और जापान की ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया. क्या आपने इस फ़िल्म का नाम पहचाना?

17 दिसम्बर 1982 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का नाम ‘डिस्को डांसर (Disco Dancer)’ है. बहुत ही मामूली सी बजट में बनी इस फ़िल्म ने तगड़ी कमाई की थी और उस समय की पहली ऐसी फ़िल्म बन गई, जिसने 100 करोड़ की कमाई की थी. उसी दशक में अमिताभ बच्चन , ऋषि कपूर और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज एक्टर्स की फ़िल्म रिलीज़ हुई. लेकिन जादू सिर्फ़ इसी फ़िल्म ने चलाया.

इस फ़िल्म के निर्देशक बाबर शाह थे और इस फ़िल्म की कहानी मासूम रज़ा ने लिखी थी. इस फ़िल्म का गाना ‘डिस्को डांसर’ सुनकर लड़कियां बेहोश हो जाती थी. मिथुन दा के शानदार डांस ने साबको हैरान कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जाता है कि ये बॉलीवुड की पहली फ़िल्म थी, जिसने 100 करोड़ कमाए.

फ़िल्म की पहुंच रूस तक थी, वहां की जनता ने मिथुन को बहुत प्यार दिया. कहा जाता है कि एक बार वहां के प्रधानमंत्री को अपनी रैली कैंसिल करनी पड़ी, क्योंकि रैली की सारी जनता मिथुन को देखने पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें: बताइये ये कौन सी फ़िल्म है, जिसका बजट था केवल 10 करोड़, कमाई की थी 47 करोड़ रुपये की

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल