Shark Tank India 1 में आ चुकी ट्रांसजेंडर लक्ष्मी नारायण का वीडियो हो रहा है वायरल, जानिए क्यों

Kratika Nigam

Shark Tank India 2 Laxmi Narayan: बिज़नेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीज़न (Shark Tank India 2 Laxmi Narayan) ज़बरदस्त चल रहा है. इसका पहला सीज़न भी सफल रहा था, जिसमें जुगाड़ू कमलेश सहित कई लोग अपने नए और यूनिक आइडिया के साथ आए थे. इन्हीं में से एक आई थीं, ट्रांसजेंडर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Laxmi Narayan Tripathi), जिनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसे अब तक 4 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.

लक्ष्मी ने शार्क को बताया कि, वो अपनी किनीर सर्विसेज़ Kineer Services को बढ़ाना चाहती हैं इसलिए वो फ़ंड हासिल करने गई थीं.

https://www.instagram.com/p/CoSNk-4Dy2e/

लक्ष्मी Kineer Services द्वारा पानी की बोतल, किनीर कॉस्मेटिक रेंज (Kineer Cosmetic Range), किनीर शिक्षा मंच (Kineer Education Platform), किनीर मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन (Kineer Mental Health Helpline), किनीर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Kineer National Cricket Team), जनशक्ति प्लेसमेंट और विविधता समावेश मंच (Manpower Placement And Diversity Inclusion Platform) जैसी सर्विसेज़ दी जाती हैं, जिसके तहत किन्नर समुदाय के 350 लोगों को रोज़गार मिला है. साथ ही वेश्यावृत्ति में फंसे लोगों को भी इसके ज़रिये रोज़गार देना है.

https://www.instagram.com/p/CbwY0o-IHnD/

ये भी पढ़ें: Shark Tank India: बस स्टैंड पर पानी बेचने वाले को Shark अमित जैन ने दिया 72 लाख का फ़ंड

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की किनीर सर्विसेज़ के तहत Vistara Airlines, Sodexo और ललित होटल सहित कई जाने-माने व्यापारिक संगठनों को पैकेज्ड पानी उपलब्ध कराया जाता है. लक्ष्मी अपनी इसी सर्विसेज़ को बढ़ाने के लिए शार्क टैंक इंडिया में गई थीं और उन्होंने 10 प्रतिशत इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये के फ़ंड की मांग की थी, हालांकि, लक्ष्मी शार्क से फ़ंड हासिल करने में सफल तो नहीं हुई थीं, लेकिन शार्क्स ने उनके काम की तारीफ़ ख़ूब की थी.

https://www.instagram.com/p/CVLL4X6BaOw/

बिज़नेस के बारे में लक्ष्मी नारायण ने कहा था कि,

आमतौर पर कंपनियां अस्थायी तौर पर ट्रांसजेंडर्स की नियुक्त करती हैं और उन्हें बर्ख़ास्त कर देती हैं, लेकिन उनकी कंपनी का उद्देश्य लोगों का मूल्यांकन उनके कौशल के आधार पर करना है न कि लिंग के आधार पर.

https://www.instagram.com/p/CngfdSOI1KC/

हालांकि, लक्ष्मी शार्क के साथ सौदा करने में विफल रहीं, लेकिन नमिता थापर ने उनके व्यवसाय का हिस्सा बनने का फ़ैसला किया और कहा था,

आप जो बिज़नेस कर रही हैं उससे कई लोगों को रोज़गार मिल रहा है. आपसे हमारी HR टीम संपर्क करेगी.

https://www.instagram.com/p/CoIP9yTrdg-/

अनुपम मित्तल ने लक्ष्मी के बिज़नेस मॉडल की सराहना करते हुए कहा था,

लक्ष्मी जी, मैं आपके उद्देश्य और आपकी भावना की कद्र करता हूं.

https://www.instagram.com/p/CW5RFF6IBka/

ये भी पढ़ें: पाटिल काकी: घर से टेस्टी खाना बनाकर पहुंची Shark Tank India 2 तक, हासिल किया 40 लाख का फ़ंड

आपको बता दें, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ट्रांस समुदाय का जाना-माना नाम है, जिन्होंने ट्रांस समुदाय के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत की है. लक्ष्मी नारायण को ‘नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड’, ‘Best CSR Initiative Award’ और ‘महात्मा गांधी सम्मान’ सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है. शार्क टैंक इंडिया से पहले, वो फ़िल्म ‘लक्ष्मी’ के प्रचार के लिए अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ द कपिल शर्मा शो में दिखाई दी थीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?