टेक्नोलॉजी की मनमानी, रजनीकांत का जलवा और अक्षय की ख़लनायकी के साथ रिलीज़ हुआ ‘2.0’ का ट्रेलर

J P Gupta

टेक्नोलॉजी पर निर्भरता पिछले कुछ सालों में काफ़ी बढ़ गई है. लेकिन तब क्या होगा जब यही टेक्नोलॉजी मानवता के विनाश का कारण बन जाए. इसी सवाल के जवाब तलाशती नज़र आएगी सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फ़िल्म 2.0, जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है.

ट्रेलर की शुरूआत होती है घरों और ऑफ़िसों की दीवार और छत फाड़कर आसमान की ओर जाते सेल्फोन्स से. इसके पीछे हाथ है विलेन अक्षय कुमार का जो इस फ़िल्म के सेंटर ऑफ एट्रैक्शन भी हैं.

इसके बाद दिखाई देते हैं रजनीकांत यानी चिट्टी का वर्ज़न 2.2, जो अक्षय कुमार को रोकने चला है. 2.0 के ट्रेलर को देखकर आपको पहली 3डी तकनीक से बनी देसी फ़िल्म की झलक मिल जाएगी. इसे आप कई हॉलीवुड फ़िल्मों का देसी वर्ज़न भी कहेंगे. 

पर ट्रेलर देखकर फ़िल्म के बेहतरीन फिल्मांकन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इस फ़िल्म में कमाल के VFX देखने को मिलेंगे. 2.0 साल 2010 में आई फ़िल्म रोबोट का सीक्वल है. इसे हिंदी में धर्मा प्रोडक्शन और तमिल में लायका प्रोडक्शन ड्रिस्ट्रीब्यूट करेगी. 

 रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय जैसे सितारों से सजी ये फ़िल्म 21 नवंबर को पर्दे पर रिलीज़ कि जाएगी. तब तक ट्रेलर से ही काम चलाइए.

Source: Dharma Productions

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”