दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर 70 के दशक से लेकर 90 के दशक तक बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाते थे. इंडस्ट्री में चॉकलेटी हीरो के रूप में मशहूर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ उस दौर की हर एक्ट्रेस काम करने का सपना देखती थीं. बतौर हीरो ‘बॉबी’ फ़िल्म से इंडट्री में डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया, लेकिन उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो उनकी अदाकारी में चार चांद लगाने का काम करता है. दरअसल, ऋषि कपूर बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके अपोजिट क़रीब 20 अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री में कदम रखा और स्टारडम हासिल किया.
ये भी पढ़िए: जानिए 22 साल पहले बनी ‘गदर’ का कितना था बजट और फ़िल्म ने टोटल कितने करोड़ कमाए थे
चलिए जानते हैं वो कौन-कौन सी अभिनेत्रियां थीं जिन्होंने ऋषि कपूर के साथ डेब्यू किया था–
1- डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया ने 16 साल की उम्र में सन 1973 में ‘बॉबी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ऋषि कपूर ने भी इसी फ़िल्म बतौर हीरो इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फ़िल्म बॉक्स-ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थी.
2- जया प्रदा
80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जया प्रदा की पहली हिंदी फ़िल्म ‘सरगम‘ थी, जो सन 1979 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में उनके हीरो ऋषि कपूर थे. फ़िल्म ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थी.
3- राधिका
तेलुगु स्टार राधिका के डेब्यू हीरो भी ऋषि कपूर ही थे. उन्होंने सन 1986 में हिंदी फ़िल्म ‘नसीब अपना अपना’ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फ़िल्म में राधिका ने ऋषि की पहली पत्नी की भूमिका निभाई थी.
4- काजल किरण
काजल किरण ने सन 1977 की सुपरहिट फ़िल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ से डेब्यू किया था. इस फ़िल्म में ऋषि कपूर उनके लव इंटरेस्ट थे.
5- शोमा आनंद
शोमा आनंद ने सन 1976 में ‘बारूद’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फ़िल्म में उनका रोल भले ही छोटा, लेकिन उन्हें ‘कुली’ फ़िल्म में ऋषि के साथ उनके दृश्य के लिए याद किया जाता है, जहां वो नशे में ‘मुझे पीने का शौक नहीं’ गाना गाते हैं.
6- भावना भट्ट
भावना भट्ट ने साल 1978 में फ़िल्म ‘नया दौर‘ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फ़िल्म में उनके हीरो ऋषि कपूर थे. फ़िल्म में भावना ने किरण मेहता का किरदार निभाया था.
7- रंजीता कौर
रंजीता कौर ने सन 1976 में फ़िल्म ‘लैला मजनू’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फ़िल्म में रंजीता ने लैला जबकि ऋषि कपूर ने मजनू का किरदार निभाया था. ये फ़िल्म सुपरहिट रही थी.
8- मीता वशिष्ठ
मीता वशिष्ठ की पहली फ़िल्म चांदनी (1989) में ऋषि कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे. जबकि मीता वशिष्ठ फ़िल्म में अहम रोल निभाया था. मीता आज इंडस्ट्री में कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर जानी जाती हैं.
9- विनीता
अभिनेत्री विनीता ने ऋषि कपूर के साथ जनम जनम (1988) में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई. ये उनकी डेब्यू फ़िल्म थी. फ़िल्म में उन्होंने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था.
10- सोनम
सोनम ने साल 1988 में रिलीज़ हुई फ़िल्म विजय से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फ़िल्म में ऋषि कपूर, अनिल कपूर और मिनाक्षी शेषाद्रि के अलावा सोनम ने भी अहम भूमिका निभाई थी.
11- गौतमी
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौतमी ने साल 1989 में ‘नकाब’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फ़िल्म में उनके हीरो ऋषि कपूर थे.
12- ज़ेबा बख़्तियार
पाकिस्तानी अभिनेत्री ज़ेबा बख़्तियार ने साल 1991 की बहुचर्चित हिंदी फ़िल्म ‘हीना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फ़िल्म में ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
13- शीला शर्मा
शीला शर्मा ने साल 1996 में ऋषि कपूर के अपोज़िट ‘दरार’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, फ़िल्म में लीड रोल अरबाज़ ख़ान और जूही चावला ने निभाए थे.
14- अश्विनी भावे
साल 1991 की बहुचर्चित फ़िल्म ‘हीना’ से केवल ज़ेबा बख़्तियार ने ही नहीं, बल्कि अश्विनी भावे ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अश्विनी ने फ़िल्म में सेकेंड लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी.
15- तब्बू
तब्बू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फ़िल्मों में काम किया, लेकिन उनकी डेब्यू फ़िल्म साल 1994 में रिलीज़ हुई ‘पहला पहला प्यार’ थी जिसके हीरो ऋषि कपूर थे.
16- प्रियंका
शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने साल 2007 में फिल्म ‘सांभर सालसा’ बनाई थी. इस फ़िल्म में ऋषि कपूर, प्रियंका और जूलिया सर्वेंटीज ने मुख़्य भूमिकाएं निभाई थीं.
17- गौतमी कपूर
गौतमी कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में फ़िल्म ‘फना’ से की थी. इस फ़िल्म में आमिर ख़ान, काजोल और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे. गौतमी ने इसमें काजोल की दोस्त का किरदार निभाया है.
18- आलिया, सनाया, अनीता
आलिया भट्ट के डेब्यू फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ में भी ऋषि कपूर थे. इसके अलावा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने भी ‘फना’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने भी अपनी डेब्यू फ़िल्म ‘कुछ तो है’ फ़िल्म में ऋषि कपूर के साथ काम किया था.
ये भी पढ़िए: जानिए 22 साल पहले सनी देओल से लेकर अमीषा पटेल तक, ‘गदर’ की स्टार कास्ट ने कितनी ली थी फ़ीस