बॉक्स ऑफ़िस पर आज रिलीज़ हुई हैं चार फ़िल्में. दो हॉलीवुड और दो बॉलीवुड की. पर हम बात करेंगे बॉलीवुड फ़िल्म सूरमा की. ये फ़िल्म हॉकी के सूरमा संदीप सिंह कि लाइफ़ पर आधारित है यानि कि उनकी बॉयोपिक है ये. इसमें पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उनके किरदार में नज़र आएंगे.
हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और फ़िल्में भारतीयों के मनोरंजन का दूसरा साधन. इन दोनों को ही भुनाने का काम अकसर बॉयोपिक के ज़रिये किया जाता रहा है. ऐसा ही सूरमा के साथ भी है, जिसमें दिलजीत के अलावा तापसी पन्नू, विजय राज, अंगद बेदी जैसे कलाकार भी हैं. सूरमा को डायरेक्ट किया है शाद अली ने, जो ओके जानू और बंटी और बबली जैसी फ़िल्में बना चुके हैं.
अगर आप इस वीकेंड सूरमा देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले आपको इस फ़िल्म को लेकर आए ट्विटर रिएक्शन ज़रूर देख लेने चाहिए.
वैसे तो भारतीय हॉकी के ड्रैग फ़्लिकर और लीज़ेंड संदीप सिंह की ज़िन्दगी की कहानी को एक फ़िल्म के ज़रिये दिखाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन फिर भी इस फ़िल्म के ज़रिये उनके संघर्ष भरे जीवन को समझने में थोड़ी मदद मिलेगी.