2000’s Popular Bollywood Stars Come Back: बॉलीवुड में 90’s की तरह ही 2000’s भी सिनेमाप्रेमियों के लिए बेहद ख़ास था. ये वही दौर था जिसने बॉलीवुड को ऋतिक रोशन, अमीषा पटेल, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, ग्रेसी सिंह, रिमी सेन, आयशा टाकिया समेत कई बेहतरीन कलाकार दिए. इनमें कुछ कलाकार बड़े परदे की शान बने हुए हैं तो कुछ पूरी तरह से इंडस्ट्री से ग़ायब हो चुके हैं. आज हम आपको 2000 के दशक के उन कलाकारों के बारे में ही बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में धमाकेदार एंट्री तो की थी, लेकिन कुछ साल बाद ही इंडस्ट्री से गायब हो गए. लेकिन अच्छी बात ये है इनमें से कुछ पॉपुलर कलाकार सालों बाद फिर से फ़िल्मों में वापसी करने जा रहे हैं.
चलिए जानते हैं 2000’s के वो कौन-कौन से पॉपुलर स्टार्स बॉलीवुड में फिर से वापसी करने जा रहे हैं.
1- Fardeen Khan
बॉलीवुड के हैंडसम हंक फ़रदीन ख़ान (Fardeen Khan) की आख़िरी फ़िल्म साल 2010 में आई Dulha Mil Gaya थी. फ़रदीन 13 साल बाद जल्द ही ‘विस्फ़ोट’ फ़िल्म से बॉलीवुड में विस्फ़ोटक वापसी करने जा रहे हैं. इसके बाद वो संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी’ में भी नज़र आएंगे.
ये भी पढ़िए: रोल मांगने गए थे डैनी, डायरेक्टर बोला ‘मेरे बंगले में गार्ड की नौकरी कर लो’, फिर डैनी ने लिया बदला
2- Zayed Khan
ज़ायद ख़ान (Zayed Khan) ने साल 2003 में Chura Liyaa Hai Tumne फ़िल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी थी. जबकि साल 2015 में आई Sharafat Gayi Tel Lene उनकी आख़िरी फ़िल्म थी. ज़ायद ख़ान भी जल्द ही Desi Magic और Black Sheep फ़िल्मों के ज़रिए बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं.
3- Harman Baweja
हरमन बवेजा ने साल 2008 में Love Story 2050 फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन ऋतिक रोशन के डुप्लीकेट का टैग लगने की वजह से 4 फ़िल्म बाद ही उनके करियर पर फुल स्टॉप लग गया था. हरमन जल्द ही Patangg और Runway 2 फ़िल्मों के ज़रिए बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं.
4- Shamita Shetty
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने मोहब्बतें जैसी सुपरहिट फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद वो एक भी हिट फ़िल्म नहीं दे पाईं. शमिता की आख़िरी लीड रोल वाली मल्टीस्टारर फ़िल्म Cash थी. शमिता शेट्टी भी जल्द ही The Tenant फ़िल्म से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं.
5- Imran Khan
इमरान ख़ान (Imran Khan) ने साल Jaane Tu… Ya Jaane Na फ़िल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. फ़िल्म सुपरहिट रही, लेकिन कुछ फ़िल्मों बाद इमरान का करियर फ़्लॉप साबित हुआ. उनकी आख़िरी फ़िल्म 2015 में आई Katti Batti थी. इमरान ख़ान भी दिवाकर बनर्जी की अगली फ़िल्म से वापसी करने जा रहे हैं.
6- Shiney Ahuja
शाइनी आहूजा ने साल 2005 में Hazaaron Khwaishein Aisi फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद Gangster, Woh Lamhe, Life in a… Metro और Bhool Bhulaiya जैसी सुपरहिट फ़िल्में देकर शाइनी स्टार बन गए थे, लेकिन साल 2009 में लगे रेप केस ने उन्हें हीरो से ज़ीरो बना दिया. शाइनी आहूजा भी जल्द ही Black Gold फ़िल्म से वापसी करने जा रहे हैं.
7- Uday Chopra
उदय चोपड़ा ने ‘मोहब्बतें’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उनके एक्टिंग करियर का उदय हो ही नहीं पाया. वो केवल धूम सीरीज़ की फ़िल्मों में ही दिखाई देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यशराज की अपकमिंग फ़िल्म Dhoom 4 में शाहरुख़ ख़ान लीड रोल में दिखाई देंगे. फ़िल्म में उदय चोपड़ा भी नज़र आएंगे.
8- Ameesha Patel
अमीषा पटेल अपनी पहली ही फ़िल्म Kaho Naa… Pyaar Hai से रातोंरात सुपरस्टार बन गयी थीं. इसके बाद उनकी ‘ग़दर’ और ‘हमराज़’ के अलावा कोई भी फ़िल्म हिट नहीं हो सकी. 2000’s की सुपरस्टार अमीषा को आज मुश्किल से फ़िल्में मिल पाती हैं. उनकी आख़िरी सोलो फ़िल्म Bhaiaji Superhit थी. अमीषा पटेल अब 6 साल बाद Gadar 2 के ज़रिए बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं.
ये भी पढ़िए: कभी ‘कौवा बिरयानी’ बनकर हंसाया तो कभी ‘रज़िया बाई’ बनकर रुलाया, विजय राज़ के 10 बेहतरीन Roles