23 की उम्र में मीरा राजपूत एंटी-एजिंग क्रीम को प्रमोट कर रही हैं और ये बात हमें ज़रा ख़टक रही है

Sanchita Pathak

कुछ सालों पहले भारतीय बाज़ार में आई क्रांतिकारी क्रीम, Olay. इस कंपनी का दावा ये था कि इस क्रीम में ‘बढ़ती उम्र को कम दिखाने के गुण हैं.’

ज़ाहिर है जो भी महिलाएं (और कुछ लड़कियां भी) अपनी उम्र को लेकर ‘अत्यंत सजग’ थी, उनके लिए ये क्रीम किसी सपने जैसी थी.

सुष्मिता सेन, काजोल, करिश्मा कपूर और जिनिलिया डीसूज़ा ने Olay Total Effects के विज्ञापन किए.

अब ये कंपनी एक नया विज्ञापन लेकर आई है, जिसमें नज़र आई हैं मीरा राजपूत.

शाहिद कपूर की पत्नी, मीरा राजपूत एक बच्ची की मां हैं और अभी गर्भवती हैं. ये सब उनका निजी फै़सला है. लेकिन 23 साल की उम्र में एंटी एजिंग क्रीम का विज्ञापन करना, ये ज़रा अजीब बात है.

मीरा राजपूत का ये पहला विज्ञापन है और शाहिद ने भी अपनी पत्नी की तारीफ़ की है, लेकिन बहुत से लोग इस बात से ख़फ़ा हैं.

वीडियो में मीरा अपने मां बनने की बाद की परेशानियों के बारे में बता रही हैं और ये कह रही हैं कि मीशा के पहले जन्मदिन से पहले उन्होंने Olay का 28 Day Challenge लिया और फ़र्क महसूस किया.

मीरा के एक्टिंग डेब्यू के बाद ही वो Trolls का शिकार हो गईं-

मीरा के डेब्यू के लिए उनको बधाई, लेकिन 22 की उम्र में एंटी-एजिंग क्रीम की ज़रूरत महसूस करना… हक़ीक़त से काफ़ी अलग बात लग रही है.

Source- HT

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”